Your Ad Here!

KORIYA BREAKING :: बारिश ने खोली नवनिर्माण सी.सी सड़क की पोल…ग्रामीणों ने अधिकारियो पर लगाया भ्रष्टाचार का आरोप...की जाँच की मांग


मनेंद्रगढ़। ग्रामीण क्षेत्रो में सी.सी सड़कों की दुर्दशा कच्ची सड़कों से भी बदतर है। लाखों-करोड़ों की लागत से बनाई गयी उक्त सी.सी सड़कों पर ग्रामीणों का बड़ा ही कठिन हो गया है । पक्की सी.सी सड़क होने के बावजूद भी इन राहों से गुजरना आफत से कम नहीं कभी जानलेवा भी साबित हो सकता है। इस तरह की निर्माण एजेंसी और जनपद के तजुर्बेकार इंजीनियरों की काबिलियत पर सवालिया निशान है। हम आपको बता दे यह मामला मनेंद्रगढ़ के ग्राम पंचायत लोहारी का है, जहां विगत महीनों पूर्व गांव में सी.सी सड़क का निर्माण कराया गया था जिसमें जमकर भ्रष्टाचार किया गया है।सिमेंट के नाम पर सिर्फ रेत ही रेत मिलाकर बना दिया गया। जिससे निर्माण कार्य के दावों की पोल बारिश में खुल गयी। जिससे पता ये चलता है कि किस तरह विकास करने के नाम पर व्यापक पैमाने पर भ्रष्टाचार का खेल लगातार जारी है। वहीं स्थानीय तौर से भ्रष्टाचारियों की जांच करने में भी भ्रष्टाचार किया जा रहा है, और जांच करने के नाम पर महज कागजी खानापूर्ति कर दिया जाता है। जिससे सुधार की उम्मीद नहीं हो पाता । सीसी सड़क की गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने उक्त कार्य के जांच की मांग कलेक्टर कोरिया से की है।आखिर 1 माह पूर्व बनी सड़क यदि अभी से उखड़ने लग जाये तो इस सड़क के निर्माण का कोई औचित्य नही होता। एक लंबे अर्शे के बाद एक बहु प्रतिक्षित मांग की दुर्दशा होना पंचायत पदाधिकारियों,सचिव,जनपद के होनहार तकनीकी सहायकों इंजीनियरो एसडीओ सभी बधाई के पात्र है ।आखिर उक्त सड़क निर्माण कार्य का जिम्मेदार किसे माना जाए। शीघ्र ही उक्त कार्य की जांच करा दोषी भ्रष्टाचार में लिप्त कर्मचारियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही किया जाना चाहिए।

  • यीशै दास की रिपोर्ट – छत्तीसगढ़ लायंस न्यूज़


Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment