समाज सेवी संगठन मनेन्द्रगढ़ फ्रेंड्स
ग्रुप द्वारा गरीबों पर हो रहे अत्याचार के विरुद्ध आवाज उठाई गई| जिसे पढ़कर पूरे
शहर में शासन-प्रशासन के प्रति गुस्सा खुलकर सामने आया। वहीँ मनेन्द्रगढ़ नगरपालिका
वार्ड क्रमांक 08 के पार्षद अजमुद्दीन अंसारी भी काफी दुःखी हुए और उन्होंने कहा कि
1000/- रुपए की आर्थिक मदद मैं करूँगा। आज शांति बाई (सब्जी विक्रेता) को खोज कर उनकी
व्यथा जाना गया और आर्थिक रूप से थोड़ी मदद की गयी । सभी सब्जी विक्रेताओ को सांत्वना
भी दिया गया । उक्त विषय पर चर्चा के दौरान सभी सब्जी विक्रेताओ ने कहा की हमारी मजबूरियों
को समझते हुए कोई ठोस कदम उठाना चाहिए । कब तक फुटबॉल की तरह यहा से वहा हमे धकेला
जाएगा। उक्त सब्जी का व्यापार जो एक कच्चा
धंधा है समय पर न बिकने पर सब्जी खराब हो जाती है जिससे काफी नुकशान होता है। और
इस कोरोना काल में सभी आर्थिक रूप से काफी परेशान हो चुके है ऐसे में उन्हें और आर्थिक
दंड नहीं दिया जाना चाहिए। लगातार कोरोना काल मे लॉकडाउन से प्रतिदिन कमाने खाने वालो
की हालत बिगड़ चुकी है इस वक्त उक्त पीडितो को मानवीय संवेदना, सहारा, सहयोग, प्रेम देने के बजाय उन्हें जुर्माना देना, सजा देना , कोरोना काल मे घोर मानसिक
दुःख देने जैसा ही है।।
- यीशै दास जिला ब्यूरो चीफ कोरिया
0 comments:
Post a Comment