युवा कांग्रेस के ब्लॉक
प्रवक्ता अभिमन्यु ओझा ने कलेक्टर कोरिया को पत्र प्रेषित कर अवगत कराया गया था कि
राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक-43, अम्बिकापुर रोड पर हनुमान मंदिर मनेन्द्रगढ़
के सामने निर्माणाधीन नए पुल के पास लगातार तेज बारिश के कारण रोड कटाव होने की
वजह से प्रतिदिन रोड कटकर छोटी होती जा रही है जिससे कभी भी किसी दिन बड़ी दुर्घटना
घट सकती है। उन्हों ने यह भी बताया की कुछ दिनों पूर्व ही मनेन्द्रगढ़ के वार्ड क्रमांक
21 के एक बुजुर्ग जो उक्त जगह पर सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गया था उन्हें
RB हॉस्पिटल बिलासपुर में एडमिट कराया गया था। उक्त युवा कांग्रेस के ब्लॉक प्रवक्ता
अभिमन्यु ओझा द्वारा कलेक्टर कोरिया को प्रेषित किया गए पत्र को कलेक्टर कोरिया ने
अपने संज्ञान में लेते हुए अनुविभागीय अधिकारी लोक निर्माण विभाग को पत्र जारी किया।
कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी लोकनिर्माण विभाग को पत्र प्राप्त होते ही परियोजना निदेशक
कैम्प N.S.P.R. P.L.R. (Jv.) को हसिया नाला में निर्माणाधीन पुलिया में
मृदाक्षरण रोकने तथा यातायात सुरक्षा प्रबंधक विषयक कार्य को शीघ्र पूर्ण करना सुनिश्चित
करते हुऐ पालन प्रतिवेदन प्रस्तुत करने हेतु पत्र जारी किया है। उक्त पत्र की प्रतिलिपि
के माध्यम से युवा कांग्रेस के ब्लॉक प्रवक्ता को भी अवगत कराया है। जिस पर अभिमन्यु
ओझा ने कलेक्टर कोरिया को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए मीडिया को जानकारी देकर बताया
की यदि जल्द ही मृदाक्षरण रोकने कोई सार्थक कदम नही उठाया गया तो कलेक्टर कोरिया से
संबंधित कंपनी पर विधिसम्मत कार्यवाही करने
की मांग की जाएगी जिससे पूल निर्माण एजेंसी में भय का आलम बना हुआ है |
- प्रदीप कुशवाहा - ब्लॉक रिपोर्टर मनेन्द्रगढ़
0 comments:
Post a Comment