Your Ad Here!

लायनेस क्लब द्वारा अक्टूबर माह में मनाया गया सेवा सप्ताह

 


अक्टूबर माह के प्रथम सप्ताह को लायनेस क्लब द्वारा सेवा सप्ताह का रूप दिया गया। जिसमें प्रथम दिन 2 अक्टूबर को गांधी जयंती के दिन सभी सदस्यों ने अपने-अपने घरों में गांधी जी का जन्म दिवस मनाया एवं ऑनलाइन बच्चों को प्रतिभा निखारने का अवसर भी प्रदान किया गया । दूसरे दिन सदस्यों द्वारा घर में तथा घर के आसपास वृद्धजनों को उपहार देकर बदले में उक्त वृद्धजनों का आशीर्वाद प्राप्त किया । क्रमशाः तृतीय दिवस बाल कैंसर जागरूकता शिविर का आयोजन ऑनलाइन किया गया । जिसमें देश के प्रतिष्ठित डॉक्टरों ने निशुल्क परामर्श दिया एवं 500 अभिभावकों ने बाल कैंसर से जुड़ी हुई समस्याएं सुझाव आदि प्राप्त किए । 5 अक्टूबर को क्लब की सदस्यों द्वारा सफाई कर्मियों को सम्मानित कर उन्हें भी उपहार भेंट किए गए । इसी तरह सप्ताह के अन्य दिनों में गौ सेवा एवं दीप प्रज्वलन कर सेवा सप्ताह का समापन विश्व दृष्टि दिवस के उपलक्ष्य में मां दुर्गा दृष्टिहीन सेवा समिति को सूखा राशन एवं नगद राशि भेंट की गई तथा उनको अपनी कला का प्रदर्शन करने हेतु स्थान दिया गया एवं उनकी कला की सराहना की गयी वहीँ लायनेस क्लब सदैव ही सेवा कार्य करने में अग्रसर रहता है एवं समाज सेवा करने के लिए वचनबद्ध भी है।

  • विपिन खुर्सेल  ब्लाक रिपोर्टर चिरीमिरी

Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment