Your Ad Here!

विधुत विभाग की लगातार लापरवाही दे रही किसी बड़े हादसे को न्योता...विधुत विभाग के प्रति लोगो का फैल रहा आक्रोश

 


हम आपको बता दें कि वार्ड क्रमांक 22 आमाखेरवा बिजली ऑफिस के पास निवास करने वाले एस.पी शुक्ला और रवि कुमार शुक्ला ने छत्तीसगढ़ लाइंस न्यूज़ को जानकारी देकर बताया कि कई बार विधुत विभाग को मौखिक रूप से अवगत कराया है कि हमारे यहां सूखे पेड़ में कई बार करंट आ जाता है 33 केवी का तार भी उसी पेड़ के बगल में है उक्त पेड़ भी काफी पुराना हो चूका है जो कभी भी धराशाई होकर गिर सकता है जिससे किसी व्यक्ति की जान भी जा सकती है इसके बावजूद विधुत अमले बेसुध उतान पड़े कुंभकर्णी नींद में पिछले 6 माह से सोते नजर आ रहे है आखिर कब विधुत विभाग की नींद टूटेगी और उक्त समस्या का निराकरण किया जायेगा... यह तो ऊपर वाला ही जाने उक्त विभाग में सब भगवान भरोसे है और यह भी देखा गया की जब कोई गंभीर घटना हो जाती है तब विधुत अमले अपनी शेखी बघारने पंचनामा हेतु घटना स्थल पर पहुँच जाते है और उक्त घटना से अपना पल्ला झाड़ लेते है

 

  • विपिन खुरसेल ब्लॉक रिपोर्टर चिरीमिरी

Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment