CGL :: नाबालिक लड़की से किया बलात्कार... 04वर्ष से फरार...10 हजार रूपये के इनामी आरोपी हुआ बिहार से गिरफ्तार
राजधानी रायपुर पुलिस ने 14वर्ष की
नाबालिक लड़की से बलात्कार के मामले में 10 हजार रुपए
के इनामी फरार आरोपी को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता प्राप्त की है। उक्त गिरफ्तारी
4वर्ष पश्चात्
बिहार से बड़ी मशक्त पश्चात् हुई है। उक्त आरोपी शादी का झांसा देकर उक्त नाबालिक
लड़की को अपने साथ भगा ले गया था उक्त नाबालिक लड़की की गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज होने
के 4
माह पश्चात उक्त नाबालिक लड़की को रेलवे स्टेशन पर छोड़कर भाग गया। उक्त मामला
मंदिरहसौद थाना क्षेत्र का है जहाँ सीतामढ़ी बिहार का निवासी आरोपी बेचूराम जो रायपुर
में काम कर रहा था। उक्त दौरान अगस्त 2016 में
मंदिरहसौद निवासी 14 वर्ष की नाबालिक लड़की को प्यार में फंसा शादी
का झांसा दे उसे अपने साथ भगा ले गया था। उक्त नाबालिक लड़की के अचानक गायब हो जाने
पर उक्त नाबालिक लड़की के परिजनों द्वारा गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी जिसका
पता लगते ही उक्त आरोपी बेचुराम करीब 4 महीने
पश्चात् दिसंबर 2016 में वह उक्त नाबालिक लड़की को रायपुर रेलवे स्टेशन पर छोड़कर रफूचक्कर
हो गया । जहाँ उक्त नाबालिक लड़की के मिल जाने के पश्चात् उक्त मामला ठंडा पड़ गया
था। तब रायपुर एसएसपी अजय यादव ने महिला अपराधों से जुड़े पुराने लंबित मामलों की
फाइल खोलने और उन्हें निपटाने के आदेश जारी किये थे| साथ ही उक्त मामले में लगातार
फरार चल रहे उक्त आरोपी बेचुराम को पकड़ने के लिए पुलिस द्वारा 10 हजार रुपए
का इनाम भी घोषित कर बिहार पुलिस से संपर्क कर उक्त आरोपी बेचुराम को उसके ही गांव
से गिरफ्तार किया। इस प्रकार रायपुर पुलिस द्वारा बड़ी सक्रियता एवं सुजबुझ के तहत
उक्त 4वर्ष से फरार आरोपी को पकड़ने में कोई कोर-कसर न छोड़ते हुए आखिर उक्त आरोपी
को गिरफ्तार करके ही दम लिया उक्त कार्यवाही से उक्त क्षेत्र के ऐसे अपराधो ने
संलिप्त अपराधियों में भय का आलम छाया हुआ है |
0 comments:
Post a Comment