CGL :: मादक पदार्थ गांजा रखने झूठा आरोप लगा पैसो की मांग करने वाले 2 पुलिस आरक्षओ को पुलिस ने गिरफ्तार कर सीधे भेजा जेल...
शिवरीनारायण के दो पुलिस आरक्षको द्वारा गांजा रखने का आरोप लगा दो युवकों से अवैध वसूली के आरोप में उक्त आरक्षको को बिलाईगढ़ पुलिस ने गिरफ्तार कर सीधे जेल भेजवा दिया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार उक्त मामला महासमुंद जिला के ग्राम हड्डासरा निवासी राजकुमार तांडी को 11 अक्टूबर सुबह करीब 5:00बजे उसके भांजे नरेश कुंभर के मोबाइल से फोन आया उक्त फोन करने वाले ने अपने को पुलिस वाला बताकर बोला कि नरेश कुम्भर व महेश्वर महानंदा को गांजे के साथ पकड़ लिए है। आप लोग बिलाईगढ़ के पास आ जाओ। उक्त मिली खबर से हड़बड़ा कर राजकुमार तांडी अपने जीजा परदेशी कुम्भर,फटुक कुम्भर, भाई गौतम बाघ को उक्त जानकारी देकर बोलेरो वाहन से बिलाईगढ़ के पास पहुंचे और नरेश कुम्भर के नंबर से पुन: फिर से फोन आया और उक्त फोन करने वाले व्यक्ति न ने दो लाख रुपए की मांग कर दो लाख रुपए नहीं देने पर उक्त दोनों युवकों को जेल भेजने की धमकी भी दे डाली के पश्चात् वे सभी लोग सीधे थाना पहुंचकर अपने रिश्तेदारों के बारे में पूछताछ किये तो वह उक्त थाने मे मौजूद पुलिस उनकी बातो को सुनकर भौंचक्की रह गयी। पुलिस को उक्त बात का आभास हो गया कि बिलाईगढ़ पुलिस के नाम पर किसी व्यक्ति द्वारा इस प्रकार की अवैध वसूली करने की बात की जा रही है। उक्त सूचना पर पुलिस ने उक्त मोबाइल नंबर को ट्रेस किया तो पहले दोमुहानी के बाद छिर्रा के पास पहुंचे जहाँ पर उक्त आरोपियों ने उक्त दोनो युवकों को रखा था। पुलिस को मौके पर वहा पांच युवक मौजूद पाए गये। जिसमे दो आरक्षकों के द्वारा गांजा पकड़ने का आरोप लगाकर अवैध वसूली करने की शिकायत सही होना पाए जाने पर उक्त दोनों आरक्षको को विधिवत कार्यवाही के तहत सस्पेंड कर दिया गया है।
- उक्त अवैध वसूली में निम्न आरोपीगण शामिल थे –
- सुजीत रात्रे आ० बोदो साकिन शिवरीनारायण वार्ड 15 सेठीनगर
- रामकिशन रात्रे उर्फ भोला रात्रे आ० सुजीत रे शिवरीनारायण वार्ड क्र. 15 सेठीनगर
- राहुल श्रीवास उर्फ मांटु आ० गोपाल श्रीवास साकिन भाटापारा वार्ड क्र. 4 बिर्रा,
- जनक कश्यप आ० गवाही लाल कश्यप उम्र 32 साल साकिन सेमरिया थाना बिर्रा
- पतिराम यादव आ० शनिराम यादव साकिन मिस्दा थाना शिवरीनारायण
0 comments:
Post a Comment