Your Ad Here!

वाहन चेकिंग के दौरान 131KG गांजा व वाहन सहित फिर पकडाये 04 गांजा तस्कर...

वाहन चेकिंग के दौरान 131KG गांजा व वाहन सहित फिर पकडाये 04 गांजा तस्कर... 


सुकमा जिला में अवैध मादक पदार्थ गांजा तस्करी के लिए विशेष अभियान के तहत मुखबिर के सूचना पर एक सफेद रंग की मार्शल वाहन क्रमाक सीजी 13-0786 में सवार 4 आरोपियों के पास से कुल 131.670 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद किया जा कर उक्त आरोपियों को गिरफ्तार कर उन्हें न्यायिक रिमाण्ड पर जेल दाखिल कर दिया गया। पुलिस द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार थाना दोरनापाल पुलिस बल ने एनएच-30 सुकमा जाने वाली मुख्य मार्ग,  दुब्बाटोटा सीआरपीएफ कैम्प के आगे मोड़ पर वाहनों की ताबड़तोड़ तलाशी कार्यवाही की जा रही थी उक्त दौरान अवैध गांजा लेकर कालीमेला से दोरनापाल-सुकमा की ओर आ रहे मार्शल वाहन क्र० सीजी 13-0786 को रोककर उक्त वाहन में बैठे संदिग्ध 04व्यक्तियों के पास से कुल 131.670 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा बरामद कर उक्त  व्यक्तिओ को गिरफ्तार कर आगे की कार्यवाही की जा रही है ।


 

Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment