 |
demo |
एक महिला शिक्षिका के साथ अनाचार करने के आरोप में पुलिस ने
एक शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया है| उक्त महिला शिक्षिका ने यह आरोप लगाया है की
आरोपी शिक्षक ने उसे भयदोहित कर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाने के बाद वह महिला
शिक्षिका को बदनाम करने की धमकी देकर लगातार उससे शारीरिक संबंध बनाने के लिए उस
पर दबाव बनाते आ रहा था। जिससे तंग आकर पीड़ित शिक्षिका ने उसकी शिकायत थाने में
दर्ज करा दी उक्त शिकायत के आधार पर उक्त आरोपी शिक्षक को पुलिस ने गिरफ्तार कर
लिया है। उक्त आरोपी शिक्षक का नाम प्रणय बारीक है जो संतोषी नगर का रहने वाला है।
यह मामला मंदिर हसौद थाना क्षेत्र का है जहाँ पीड़ित शिक्षिका उम्र करीब-35 वर्ष ने पुलिस को शिकायत में बताया कि
प्रणय बारीक़ से उसकी मुलाकात वर्ष 2018 में हुई थी जहाँ दोनों एक ही स्कूल में शिक्षक के पद पर पदस्थ
थे। आरोपी शिक्षक जिस दौरान एक दिन उक्त पीड़ित शिक्षिका के घर पहुंचा और उसके
अकेलेपन का फायदा उठाकर उसके साथ बलात्कार की वारदात को अंजाम दिया। बलात्कार करने
के बाद आरोपी शिक्षक ने किसी को बताने पर उसे बदनाम करने की धमकी भी दी जिस बदनामी
एवं लोकलाज के डर से पीड़ित शिक्षिका ने घटना के विषय में किसी से शिकायत नहीं की थी। आरोपी शिक्षक पिछले एक वर्ष से पुन: उक्त शिक्षिका
को ब्लेकमेल कर उसे शारीरिक संबंध बनाने को विवश कर रहा था। जिससे तंग आकर पीड़ित
शिक्षिका ने लोकलाज का भ्रम छोड़ आखिर हिम्मत जुटा मंदिर हसौद थाने पहुच दिन रविवार
को उसकी शिकायत दर्ज कराई। उक्त शिकायत के बाद आरोपी शिक्षक प्रणय बारीक को
गिरफ्तार कर उक्त आरोपी के विरुद्ध 376, 506 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर आगे की कार्यवाही कर रही है ।
 |
आरोपी शिक्षक- प्रणय बारीक |
- प्रिंस शर्मा - छत्तीसगढ़ लायंस न्यूज़
0 comments:
Post a Comment