तेज रफ़्तार अज्ञात वाहन के चपेट में आ जाने से...एक ए.एस.आई की बड़ी दर्दनाक हुई मौत
राजधानी
रायपुर के बलौदा बाजार क्षेत्र में हुए सड़क दुर्घटना में एक ए.एस.आई की बड़ी दर्दनाक मौत हो गई | सूत्रों द्वारा मिली जानकारी का
अनुसार गश्त ड्यूटी के दौरान उक्त
ए.एस.आई
की मौत हुई है । तथा
उक्त ए.एस.आई देवनाथ वर्मा जो पलारी थाने में पदस्थ था | एवं वह अपनी मोटरसायकल
से रात्रि कालीन गश्त ड्यूटी कर वापस आ रहा था । उक्त
दौरान रायपुर सकरी बाइपास के समीप एक अज्ञात वाहन ने उक्त ए.एस.आई
देवनाथ वर्मा को अपनी चपेट में ले लिया । उक्त
वजह से उक्त ए.एस.आई की बड़ी दर्दनाक मौत हो गई |
0 comments:
Post a Comment