Your Ad Here!

नौकरी लगाने के नाम पर 5,50,000 रुपये ठगी करने वाले 2 आरोपियों को ताबडतोड़ कार्यवाही के तहत चौकी प्रभारी शर्मा ने किया गिरफ्तार

नौकरी लगाने के नाम पर 5,50,000 रुपये ठगी करने वाले 2 आरोपियों को ताबडतोड़ कार्यवाही के तहत चौकी प्रभारी शर्मा ने किया गिरफ्तार

कोरिया जिला अंतर्गत चिरमिरी S.E.C.L चौकी क्षेत्र का मामला जहां उक्त चिरमिरी S.E.C.L चौकी प्रभारी राकेश शर्मा ने ईमानदारी की मिशाल पेश कर पुनः साबित कर दिखाया की उक्त क्षेत्र में अब अपराधियों का रहना बड़ा मुश्किल है । उक्त मामला इस प्रकार है की नौकरी के नाम पर बेरोजगार युवक-युवतियों को ठगने वाले करीब 2 वर्ष से फरार उक्त दोनों आरोपियों को ताबडतोड़ कार्यवाही के तहत राकेश शर्मा ने सूरजपुर जिले से गिरफ्तार कर लिया है ।  जानकारी के अनुसार कोरिया जिला के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र कोरिया कॉलरी निवासी उक्त शत्रुघ्न लाल रजक सहित उसके दोस्त दीपेंद्र जोलहे व उसकी बहन तुलसी को नौकरी लगाने के नाम पर 5 लाख नगद रुपये सहित 50,000 रुपये के जेवर की ठगी कर उक्त आरोपी हरिओम नारायण पाण्डेय ,निखिल पाण्डेय जो करीब 2 वर्ष से फरार चल रहे थे | उक्त दोनों आरोपियों को सूरजपुर जिले से गिरफ्तार कर उक्त आरोपियों के विरुद्ध धारा 420,34 के तहत न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया  है हम आपको बता दे की इस प्रकार उक्त फरार आरोपियों को गिरफ्तार कर उक्त राकेश शर्मा ने ईमानदारी की मिशाल पेश कर साबित कर दिखाया की सभी पुलिस भ्रष्ट नही होते |


  • यीशै दास- जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट 
Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment