पंचायत सचिवों की मांग को लेकर भाजपा मंडल मनेंद्रगढ़ का मिला सहयोग
आज दिनांक 30,12,2020 को पंचायत सचिव संगठन जनपद पंचायत कोरिया के तत्वाधान में दिनांक 26 12 2020 से जनपद पंचायत सचिव संघ के द्वारा एक सूत्रीय मांगों को लेकर कलम बंद आंदोलन में है भारतीय जनता पार्टी मंडल मनेंद्रगढ़ के द्वारा धरना स्थल पर पहुंच उनके उचित की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे सचिवों को अपना समर्थन दिया एवं शासन से मांग की तथा उक्त सचिवों की मांगों पर विचार करते हुए तत्काल उनकी मांग को पूरा कर सचिवों से सुचारू रूप से कार्य लिया जाए जिस पर नगर मंडल अध्यक्ष भाजपा के धर्मेंद्र पटवा ने एक स्वर में होकर उक्त आंदोलन कर रहे सचिवों को अपना भरपूर समर्थन दें सत्ताधारी कांग्रेस सरकार पर आरोप लगाया कि सचिवों के द्वारा एक काम ना कर के बहुत से कार्य सचिवों को करना पड़ता है फिर भी वह विगत 5 दिनों से अपनी मांगों को लेकर धरने में बैठे हुए हैं फिर भी कांग्रेस की सरकार को कुछ दिखाई और सुनाई नहीं पड़ता झूठा वादा कर चुनाव जीते हैं और उन्होंने कहा कि सिर्फ मनेंद्रगढ़ की बात नहीं है उक्त सचिवों की हड़ताल पूरे प्रदेश में जारी है | तथा विरोध हो रहा है उन्होंने कड़े स्वर में कहा कि उक्त सचिवों की मांग जब तक पूरी नहीं होती तब तक मैं मंडल अध्यक्ष होने के नाते पूरा मंडल उक्त सचिवों के साथ है श्री माननीय भूपेश बघेल को उक्त सचिवों की मांगों को पूरा करना चाहिए | उक्त संपूर्ण सचिव आंदोलन में सम्मिलित भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष धर्मेंद्र पटवा, संजय गुप्ता महामंत्री, जे के सिंह, विवेक अग्रवाल, किशन शाह, अखिलेश मिश्रा, गोपाल बुनकर आदि भाजपा मंडल के पदाधिकारी उपस्थित रहे |
- यीशै दास छत्तीसगढ़ लायंस न्यूज़ जिला ब्यूरो चीफ कोरिया की खबर
0 comments:
Post a Comment