सड़क सुरक्षा पर जा रहे जवानो को निशाना
बना नक्सलियों ने किया हमला ...एक जवान गंभीर रूप से घायल
छत्तीसगढ़ के जिला बीजापुर में सड़क सुरक्षा पर जा रहे जवानो को नक्सलियों द्वारा निशाना बनाकर हमला किया तथा बुरजी एवं पुसनार के बीच अचानक हुए उक्त आईईडी की चपेट
में आने से एक जवान आहत हो गया। उक्त आहत हुए जवान को तत्काल इलाज हेतु जिला चिकित्सालय लाया गया है। जानकारी के अनुसार
डीआरजी और सीएएफ के जवान जो सड़क सुरक्षा पर जा रहे थे। उक्त दौरान घात लगा बैठे नक्सलियों द्वारा गंगालूर थानाक्षेत्र के बुरजी और पुसनार के बीच
नक्सलियों द्वारा बिछाया गया आईईडी ब्लास्ट हो जाने से । एक जवान गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे तत्काल इलाज हेतु जिला अस्पताल भेजा गया ।उक्त घटना की
पुष्टि पुलिस अधीक्षक कमलोचन कश्यप ने की है
उक्त घटना के पश्चात् उक्त क्षेत्र सर्चिंग अभियान को बड़ा तेज कर दिया गया है |
0 comments:
Post a Comment