मेकाहारा हॉस्पिटल का एक डॉक्टर फांसी लगा किया आत्महत्या ...क्षेत्र में फैली सनसनी
राजधानी रायपुर का एक
सनसनीखेज मामला सामने आया है,जहां मेकाहारा
हॉस्पिटल के एक चिकित्सक ने
आज सुबह ही फांसी लगा आत्महत्या कर अपनी
जीवन लीला समाप्त कर ली। जानकारी के अनुसार देवेंद्र
नगर क्षेत्र में स्थित आकाश
गैस एजेंसी के समीप एक चिकित्सक की लटकती लाश पाई गई है उक्त चिकित्सक ने अपने घर में फांसी
लगाकर आत्महत्या कर लिया है उक्त घटना की खबर
पाते ही गंज थाना पुलिस तत्काल
मौके पर पहुचकर चिकित्सक के शव को
फंदे से उतारकर उक्त शव को पोस्टमार्टम हेतु
भेज दिया बताया
जा रहा है की . उक्त चिकित्सक का नाम हेमंत देवांगन उम्र
करीब 32 वर्ष जो धमतरी का निवासी था एवं रायपुर के
देवेंद्र नगर में किराए के मकान में रहता था तथा उक्त किराये के मकान में ही उक्त चिकित्सक
ने फांसी
लगा कर आत्महत्या कर लिया . |
0 comments:
Post a Comment