Your Ad Here!

ठेकेदार द्वारा प्रशासन की आखोँ में धुल झोंक पीट पास में बिना रेट दर्शाए कर रहे अवैध वसूली ...खरीददारों की कौन सुने फरियाद कुम्भकर्णी नींद में सो रहा प्रशासन

 

 

ठेकेदार द्वारा प्रशासन की आखोँ  में धुल झोंक पीट पास में बिना रेट दर्शाए कर रहे अवैध वसूली ...खरीददारों की कौन सुने फरियाद कुम्भकर्णी नींद में सो रहा प्रशासन  


 कोरिया जिला  के सोनहत क्षेत्र में इन दिनों  रेत की अवैध वसूली धड़ल्ले से की जा  रही है. बताया जा रहा है  उक्त क्षेत्र  के ठेकेदार पीट पास में बगैर रेट दर्शाए  कीमत से अधिक दाम वसूल  कर रहे हैं. लेकिन उक्त  क्षेत्र के प्रतिनिधियों का कोई ध्यान  नहीं जा रहा है और न ही  प्रशासन  द्वारा उक्त मामले को संज्ञान में लिया जा  रहा है.  उक्त वजह से   ठेकेदार बेखौफ रेत की काली कमाई करते आ रहे  हैं.उक्त  मामला सोनहत विकासखंड के ग्राम पंचायत कैलाशपुर के तेलीमुड़ा गांव का है. जहां  रेत खदान खसरा क्रमांक 193 में निर्धारित कीमत से अधिक दाम  पर  बेचा जा रहा है. एक घन मीटर रेत की कीमत 108 रुपए है, किंतु  खरीददारों से उससे भी अधिक   कीमत ली  जा रही है उक्त वजह से , रेत  खरीददार भी काफी  परेशान हैं. वहीं ट्रैक्टर के एक ट्रॉली रेत की कीमत 1200 रूपए और मिनी हाईवा के लिए 2000 हजार रुपए लिया जा रहा है. सरकारी नियमों की ठेकेदार  खुलकर धज्जियां उड़ा रहे हैं. परेशान वाहन मालिकों और खरीददारों की कोई सुनने वाला भी नहीं है. जो रेत लोकल में 700 रूपए में मिल जाती थी. अब वह 2000 रूपए में मिल रही है वर्तमान में ठेकेदार ने जो पीट पास जारी किया है उसमें कीमत नहीं दर्शाया जा रहा है |पता नही कब होगी कार्यवाही |

  • किशन शाह सहायक जिला ब्यूरो चीफ

Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment