Your Ad Here!

प्रेमी संग मिल पत्नी ने पति की हत्या कराने दी सुपारी ...सात आरोपी गिरिफ्तर

 

 

प्रेमी संग मिल पत्नी ने पति की हत्या कराने दी सुपारी ...सात आरोपी गिरिफ्तर

 जानकारी के अनुसार छतीसगढ़ के बालोद जिले में एक खेल शिक्षक हिमांशु मांडले  की हत्या की गुत्थी पुलिस ने आखिर  सुलझा कर ही दम  ली उक्त हिमांशु मांडले की हत्या कराने की सुपारी उसकी पत्नी द्वारा अपने प्रेमी संग मिलकर  रायपुर के पांच लोगों सुपारी दी गई थी पुलिस ने उक्त सभी हत्या के सात आरोपियों को अपनी गिरफ्त में ले लिया है उक्त आरोपियों में दो नाबालिग भी शामिल हैं उक्त  रायपुर से पकड़े गए आरोपियों के पूर्व अपराधिक रिकॉर्ड भी उजागर  हो  चुके हैं उक्त हत्या बालोंद  थाना क्षेत्र के तांदुला डैम के पास की गई थी उक्त सभी आरोपियों को पुलिस द्वारा  न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है उक्त  तांदुला डैम में 3 दिन पहले एक खेल शिक्षक  (पीटीआई) हिमांशु मांडले   कि पत्थर से सिर कुचलकर व चाकू से गोदकर उसकी बड़ी दर्दनाक  हत्या कर दी गई थी

Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment