कवयित्री अनामिका चक्रवर्ती... "राष्ट्रीय स्त्री शक्ति" से की गई सम्मानित
कोरिया जिला के मनेन्द्रगढ़ में आयोजित किये गये पिछले दिनों अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर गंतव्य संस्थान द्वारा "राष्ट्रीय स्त्री शक्ति" से सम्मानित होने वाली हमारे नगर की कवयित्री अनामिका चक्रवर्ती अब फॉर एवर स्टार इंडिया की तरफ से 'द रियल सुपर वुमन' अवार्ड और उत्तरप्रदेश के पत्रकार संगठन प्रिंट मीडिया वर्किंग जर्नलिस्ट एसोसिएशन की तरफ़ से पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी के नाम से शुरू हुए अटल सम्मान से उन्हें सम्मानित किया गया है।उक्त संबंध में कोरिया साहित्य व कला मंच के संस्थापक सदस्य मृत्युन्जय सोनी ने जानकारी देकर बताया की देश की विभिन्न पत्र,पत्रिकाओं, प्रान्तीय और राष्ट्रीय मंचों से लेकर एलबम और बालीवुड(फिल्म "मिराधा" के लिए गीत)तक में अपनी सशक्त उपस्थिति दर्ज कराने वाली उक्त राष्ट्रीय स्त्री शक्ति सम्मान से सम्मानित नगर -नगर की कवयित्री अनामिका चक्रवर्ती ने नगर को पुनः गौरवान्वित किया है, श्रीमती चक्रवर्ती न केवल कहानियों,कविताओं से समाज की विषमताओं पर लेख लिखती हैं बल्कि अवसर मिलने पर प्रत्यक्ष रूप से विरोध भी करती हैं । इसके साथ ही श्री सोनी ने बताया कि पिछले दिनों श्रीमती चक्रवर्ती ने "अटूट बंधन साहित्य संवाद" द्वारा आयोजित कार्यक्रम में स्त्री सशक्तिकरण के सच/झूठ पर बोलते हुए कहा कि"स्त्री सशक्तिकरण का आशय है कि स्त्री परिजनों और स्वयं दकियानूसी विचारों से मुक्त हो परिवार, समाज में समान रूप से सम्मानित हो " श्रीमती चक्रवर्ती की उक्त उपलब्धि के लिए संस्था के अध्यक्ष पवन श्रीवास्तव, सुषमा श्रीवास्तव, रितेश श्रीवास्तव,गंगा प्रसाद मिश्रा, गौरव अग्रवाल, वीरांगना श्रीवास्तव ने ढेरो बधाई व शुभकामनाएं प्रेषित की हैं |
0 comments:
Post a Comment