Your Ad Here!

शादी का झांसा दे नाबालिक युवती को भगा ले जाने वाले आरोपी को 12 घंटे के अंदर पुलिस ने किया गिरिफ्तर ... चिरमिरी पुलिस की ताबड़ -तोड़ कार्यवाही

 

 

शादी का झांसा दे नाबालिक युवती को भगा ले जाने वाले आरोपी को 12 घंटे के अंदर पुलिस ने किया गिरिफ्तर ... चिरमिरी पुलिस की ताबड़ -तोड़ कार्यवाही  

 कोरिया जिला के थाना चिरमिरी का एक मामला सामने आया है जहां दिनांक 29 /12 /2020 को  प्रार्थी  ने  रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया  कि उसकी बेटी  घर से बिना बताए ही कहीं चली गई है जिसे कोई अज्ञात व्यक्ति  द्वारा बहला-फुसलाकर अपहरण कर कही दूर ले जाने की आशंका जताई है उक्त प्रकरण  पर थाना चिरमिरी  में अपराध क्रमांक 490/ 2020 धारा 363 भा, , वि  का अपराध पंजीबद्ध कर तत्काल   उक्त घटना की सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई तब  पुलिस अधीक्षक कोरिया चंद्र मोहन सिंह के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोरिया डॉ0 पंकज शुक्ला नगर पुलिस अधीक्षक  चिरमिरी पी.पी सिंह  के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी चिरमिरी के नेतृत्व में उक्त अपहृत बालिका   एवं अज्ञात आरोपी की पतासाजी हेतु विशेष  टीम बनाकर पतासाजी की जा रही थी। उक्त दौरान  पता  चला कि उक्त अपहृता को उत्तर प्रदेश के  रहने वाले    अज्ञात लड़के के साथ देखा गया है उक्त सूचना पर संदेही द्वारा उक्त  अपहृत बालिका को उत्तर प्रदेश भगाकर ले जाने की आशंका पर चिरमिरी मनेंद्रगढ़ से उत्तर प्रदेश जाने वाले सभी वाहनों के एजेंटों  एवं चालको  से संपर्क कर उक्त अपहृता बालिका  का हुलिया बताकर उनसे पूछताछ किए जाने पर  साईं ट्रैवल्स के चालक   द्वारा बताया गया कि उक्त हुलिया की एक नाबालिग लड़की एक लड़के के साथ बस में सफर कर रही है । तब उक्त अपहृता का पता चलने पर नजदीकी थाना म्योरपुर जिला सोनभद्र से संपर्क कर उक्त अपहृता को बरामद कर  थाने में  सुरक्षार्थ रखना बताया गया । म्योरपुरजिला सोनभद्र पुलिस द्वारा उक्त अपहृता के मिलने पर अपहृत एवं संदेही को थाना में   सुरक्षार्थ रखा गया था  । जिन्हें तत्काल पुलिस टीम भेजकर थाना चिरमिरी लाया गया । तथा उक्त अपहृत बालिका का महिला पुलिस अधिकारी  द्वारा उक्त  बालिका के परिजनों के समक्ष पूछताछ किया गया तो उक्त अपहृत बालिका ने पूरी घटना क्रम  बताई कि  दिनांक 29 , 12,2020 को  शिवम सिंह उसे शादी करूंगा कह कर शादी का झांसा दे बहला-फुसलाकर अपने साथ भगाकर साईं बस से जिला सोनभद्र (उत्तर प्रदेश) अपने घर ले जा रहा था । उक्त प्रकरण में धारा 366 भा.द.वि 12 पॉक्सो एक्ट जोड़कर उक्त आरोपी शिवम सिंह उर्फ बाबू पिता प्रताप उर्फ राजकुमार सिंह जाति भूमिहार उम्र करीब  19 वर्ष निवासी- काशमीर गंज खोजवा  थाना भेलूपुर जिला वाराणसी उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।  उक्त संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी चिरमिरी  निरीक्षक अश्वनी सिंह, उप. निरीक्षक सुनील सिंह, स.उ.नि. बलराम चौधरी, एवं आरक्षक वसीम रजा, अभिषेक द्विवेदी, महिला आरक्षक राधा सिंह की  सराहनीय भूमिका  रही  |

 

  • यीशै दास छत्तीसगढ़ लायंस न्यूज़ जिला ब्यूरो चीफ कोरिया की खबर

Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment