ज़िला सहकारी बैंक द्वारा खाता धारक किसानों को पैसा भुगतान न किये जाने पर मचा बवाल देर रात तक अडे रहे किसान... बैंक प्रबंधक के छुटे पसीने आनन् -फानन में अन्य बैंक से पैसे लाकर किया भुगतान ।
बैकुंठपुर बाजार पारा ज़िला सहकारी बैंक के स्टाफो से खाताधारक काफी परेशान हो चुके है कारण की दूर - दराज से आये खाता धारकों को पैसे न मिलने से उक्त बैंक में
बड़ा हड़कंप मच गया उक्त खाता धारक किसान जो कमर कस
कर बैठे हुए थे उक्त समस्त खाता धारक किसान अपने मेहनत की कमाई का पैसा लेकर ही जायेंगे का नारा लगाते हुए , देर रात तक भुगतान हेतु खाता धारक पीड़ित किसान भूखे- प्यासे ज़िद्द पर अड़ गये थे। एवं बैंक में ताला लगाने की तैयारी भी कर लिए थे उक्त उग्र हो रहे खाता धारको को देखते हुए आनन् - फानन में पुलिस बल तैनात किये गये तब
उक्त पुलिस बलों द्वारा उक्त खाता धारक किसानो को समझा कर उक्त मामले को किसी
तरह शान्त क़रा पारी -पारी से उक्त खाता
धारको को बुलाकर भुगतान कराया जाने लगा तथा बैंक में 40लाख रुपये भुगतान
कराने के बाद बैंक में पैसा ख़त्म हो जाने पर फिर से । किसानो द्वारा हंगामा किये
जाने पर शाखाप्रबंधक ने कहा की आज 40 लाख रुपये बट
चुके है अब मै पैसे कहां से लाकर भुकतान करू इस प्रकार कहते हुए उक्त
पीड़ित खाताधारक किसानो को पुनः शाखाप्रबंधक द्वारा डांट डपट कर भगाया जा रहा था उक्त वजह से परेशान होकर फ़िर से किसान हंगामा करने उतर आए उक्त किसानो की एकता को देखकर शाखा प्रबंधक के
पसीने छुटने लगे और उन्होंने अन्य बैंक से
पैसे लाकर देर रात तक उक्त खाता
धारक किसानो को भुगतान किया गया | हम आपको बता दे की कैश काउंटर एक ही होने
के कारण इस प्रकार की गतिविधिया उत्पन्न हो रही है यदि दो कैश काउंटर होते तो इस
प्रकार की स्थिती उत्पन्न नही होती अगर काउंटर दो होने से भुगतान करने में बड़ी आसानी होती लेकिन शाखा प्रबन्धक
द्वारा उक्त समस्या के निदान हेतु कोई कार्यवाही नहीं किये जाने की वजह से आये दिन
भुगतान हेतु लोगो को अनेक कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है साफ़ शब्दों में कहा
जाये तो यहाँ शाखा प्रबंधक की घोर लापरवाही देखने को मिल रही
है अनपढ़ गरीब बुजुर्ग किसानो को शाखाप्रबंधक
द्वारा कहा जाता है कि एटीएम कार्ड ले जाओ और पैसे जब चाहे तब निकालते रहना अब प्रश्न ये उठता है की उक्त अनपढ़
गरीब बुजुर्ग किसानो को ठीक से हस्ताक्षर तक
करना नहीं आता हैं तो वे एटीएम
कार्ड कैसे लेंगे यह एक सोचनीय विषय है कुल
मिलाकर उक्त बैंक के शाखा प्रबंधक द्वारा गरीब अनपढ़ बुजुर्ग किसानो के साथ खिलवाड़ किया जा रहा हैं।
- यीशै दास छत्तीसगढ़ लायंस न्यूज़ जिला ब्यूरो चीफ कोरिया की खबर
0 comments:
Post a Comment