Your Ad Here!

अनिश्चितकालीन हड़ताल पर कोरिया के रोजगार सहायक ... मनरेगा कार्य होगें प्रभावित

 

 

अनिश्चितकालीन हड़ताल पर  कोरिया के रोजगार सहायक ... मनरेगा  कार्य होगें प्रभावित

जिला कोरिया बैंकुन्ठपुर के ग्राम रोजगार सहायक द्वारा दिनांक 30/12/2020 को  जिला स्तरीय संघ की बैठक कर  उक्त संबंध में  जानकारी देकर बताया की   जिला कोरिया संघ द्वारा यह निर्णय लिया गया है कि छत्तीसगढ़ ग्राम रोजगार सहायक संघ  द्वारा अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने एवं जिला स्तरीय संगठन  के विषय में चर्चा किया गया उक्त विषय में  दिनांक 30/12/2020 से जिला कोरिया के समस्त रोजगार सहायक संघ द्वारा प्रांतीय स्तरीय अनिश्चितकालीन हड़ताल के समर्थन में काम बंद कर चले गए। अब देखना यह होगा कि सरकार उक्त सभी की मांगों पर क्या विचार करती हैं वही , ग्राम रोजगार सहायकों की हड़ताल पर जाने से मनरेगा सहित रोजगार मूलक योजनाओं पर  काफी प्रभाव पड़ेगा उक्त वजह से जमीनी स्तर पर आम जनता को लाभान्वित होने में बहुत परेशानी होगी तथा  , मनरेगा में रोजगार के लिए भी मजदूरों को  काफी दिक्कते  होगी, सरकार को उनकी मांगों पर जल्द से जल्द विचार करते हुए  प्रान्तीय स्तरीय ग्राम रोजगार सहायक संघ से उक्त समस्या पर  चर्चा भी  करना  चाहिए।

  •  
  • यीशै दास छत्तीसगढ़ लायंस न्यूज़ जिला ब्यूरो चीफ कोरिया की खबर

Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment