Your Ad Here!

पत्नी शंका के चलते पति द्वारा पत्नी को जिन्दा जलाने घासलेट डाल की गई कोशिश ... पुलिस में शिकायत दर्ज पति फरार

 

पत्नी शंका के चलते पति द्वारा पत्नी को जिन्दा जलाने घासलेट डाल की गई कोशिश ... पुलिस में शिकायत दर्ज पति फरार

राजधानी रायपुर शहर का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है जहां एक   विवाहित महिला  को जिंदा जलाने की कोशिश की गई । उक्त प्रकरण  धरसीवा थाना  अंतर्गत कुरूद ग्राम का है जहां एक विवाहित महिला ने अपने पति के विरुद्ध  शिकायत दर्ज कराई  है उक्त शिकायत के आधार  पर पुलिस द्वारा उक्त  आरोपी पति के विरुद्ध   अपराध दर्ज किया गया  है। उक्त प्रकरण के संबंध में  थाना प्रभारी नरेंद्र बंछोर ने  जानकारी देकर बताया कि उक्त  विवाहित महिला सिलयारी चौकी क्षेत्र के कुरूद ग्राम की  निवासी   है। उक्त महिला ने  पुलिस में  शिकायत दर्ज कराते हुए बताई   की  उसका पति उसके चरित्र पर बड़ा  संदेह करते हुए  उक्त  वजह से वह हमेशा उससे  मारपीट करता  है।तथा दिनांक 29/12/2020 दिन  मंगलवार को उक्त महिला के पति ने उसके ऊपर घासलेट  डालकर उसे  जिंदा जलाने की कोशिश किया उक्त दौरान  ,किसी तरह उक्त महिला अपनी जान बचाकर  अपनी दोनों बेटियों   को अपने  साथ लेकर सीधे पुलिस थाना पहुचकर  उक्त घटना के विषय में जानकारी देकर पति के विरुद्ध शिकायत दर्ज कराई  तब उक्त प्रकरण को गंभीरता पुर्वक लेते हुए पुलिस द्वारा उक्त महिला के आरोपी पति के विरुद्ध प्रकरण दर्ज किया गया है उक्त घटना के पश्चात् से उक्त महिला का पति फरार है |

Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment