घर के अन्दर एक नाबालिक युवती की लाश मिलने पर...मचा हडकंप क्षेत्र में फैली सनसनी
गरियाबंद
देवभोग थाना क्षेत्र के कैथपदर ग्राम का एक
सनसनीखेज मामला जहां एक नाबालिग युवती की लाश
घर के
कमरे में मिलने से उक्त क्षेत्र में चारो तरफ सनसनी फैल गई. उक्त मृतका के पिता द्वारा
सुबह पुलिस को उक्त घटना की
जानकारी दी. गई उक्त जानकारी होने के बाद पुलिस घटना स्थल
पर पहुंच कर उक्त मामले की विवेचना कर रही है बताया जा रहा है की उक्त . नाबालिग के गले में नाखून के निशान देखकर उसके परिजनों ने हत्या की आशंका जताया वही ग्रामीणों
ने पुलिस को ग्राम के ही एक लड़के का
नाम बताया है जो देर रात तक उक्त युवती के साथ मौजूद था. पुलिस उक्त
युवक को अपनी
गिरफ्त में लेकर उससे पूछताछ की जा रही है. उक्त नाबालिग युवती के
साथ घटित घटना को लेकर ग्राम में
चारो ओर बड़ा दहशत छाया हुआ है |
0 comments:
Post a Comment