CGL :: अंतरराज्यीय लूट गिरोह का बड़ा पर्दाफाश...हाईवे में बड़ी वारदात को अंजाम देने फ़िराक में खड़े...5 आरोपी हुए गिरफ्तार...
रायगढ़ पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए एक अंतरराज्यीय लूट गिरोह का किया पर्दाफाश । जानकारी के अनुसार उक्त लुट गिरोह ओडिशा व अन्य हाईवे पर वाहनों को रोक लूटपाट की घटना को अंजाम देते आ रहे थे । उक्त आरोपीगण लॉकडाउन के समय अंतरराज्यीय लूट गिरोह रायगढ़ के हाईवे में एक अन्य घटना को अंजाम देने की फ़िराक में घात लगाये हुए थे। तभी रात्रिकालीन पुलिस पेट्रोलिंग के दौरान खरसिया हाइवे रोड़ में दो मोटर सायकल में 5 युवको को संदिग्ध दशा में घूमते देखे जाने पर उक्त युवको से पूछताछ करने पर उक्त युवको द्वारा पुलिस को गुमराह करने के लिए गोल-मोल जवाब देने लगे जिस पर पुलिस संका जताते हुए उक्त युवको की तलाशी लेने लगी तो उनके पास से धारदार चाकू बरामद हुआ तब पेट्रोलिंग पुलिस टीम ने उक्त युवको को थाना ले आये और थाने में पुन: उक्त युवको से बड़ी सख्ती के तहत पूछताछ किये जाने पर उक्त युवको ने बताया की हाइवे में लूटपाट की मनसा से पूरी तैयारी के साथ हथियार लैस होकर दो मोटर सायकल में रायगढ़ आना बताये उक्त गैंग में शामिल ओड़िसा के 4 सहित 1 जांजगीर के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है उक्त आरोपियों ने अपना जुर्म कबुल करते हुए बताया की जिले में हुई करीब 10-11 दिन पहले लूटपाट में खरसिया जाने वाली नई हाइवे रोड़ में एक टाटा वाहन के ड्रायवर को मारपीट डरा धमकाकर उसे किडनैप कर अपने साथ ओड़िशा ले गये थे जहाँ उससे 30 हजार रूपये व उसका मोबाइल लूट कर बाद में उक्त ड्रायवर को छोड़ देना बताया। वहीँ रायगढ़ पुलिस द्वारा 1.श्याम सहिस उर्फ श्याम सोना पिता सतपथी सोना उर्फ लक्ष्मण सोना उम्र करीब 23 वर्ष निवासी ओड़िसा,2. करन चौहान पिता भोंदू चौहान उम्र करीब 21 वर्ष,3. वीरू चौहान पिता दामोदर चौहान उम्र करीब 26 वर्ष, 4.विश्वजीत नायक पिता शेखर नायक उम्र करीब 21 वर्ष 5. अमन चौहान पिता सुखचंद चौहान उम्र करीब 22वर्ष निवासी जांजगीर-चाम्पा को गिरफ्तार कर आगे की कार्यवाही में जुट गयी है ।
0 comments:
Post a Comment