BREAKING :: पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी 136 सी.सी कोरेक्स सिरप सहित तश्करी करते... 02 गिरफ्तार... तीन फरार......
जशपुर जिला के नव युवको को अपनी गिरफ्त में ले चुके अवैध प्रतिबंधित दवाओं के सौदागरों का कोतबा पुलिस ने भांडाफोड़ करते हुए 2 आरोपियों को रंगे हाथों पकड़ लिया है। जिसमे 3 आरोपी पुलिस की पकड़ से फरार हो गए है कोतबा पुलिस द्वारा उक्त 5 आरोपियों के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना की जा रही है । पुलिस को मुखबिर सूचना मिली कि रोकबहार के इमरान खान, महफूज़ खान, संजू खान, विमल यादव तथा पाकरगांव थाना लैलूंगा क्षेत्र के मुकेश पटेल तीन मोटरसाईकिल में कोरेक्स सिरप लेकर कांसाबेल से खरीदी कर उक्त सिरफ की बिक्री हेतु रायगढ़ जिले के तमनार लेकर जा रहे है उक्त सूचना पर कोतबा पुलिस चौकी क्षेत्र के ग्राम पटवाजोर में नाकाबंदी किया गया था जिसे देख उक्त तश्करी में संलिप्त तीनो मोटरसाईकिल मोड़ कर भागने लगे लेकिन पुलिस ने बड़ी तेजफुर्ती के साथ दौड़ा कर मोटरसाईकिल क्रमांक CG13AD3398 तथा CG13B9206 के चालक क्रमशः मुकेश कुमार पटेल ,संजू खान मोटरसाईकल छोड़ कर भाग निकले पीछे बैठे सेख महफूज़ को मौके पर पुलिस ने धर दबोचा वही एक अन्य मोटरसाइकिल में इमरान खान एवं विमल यादव पुलिस की पकड़ से भागने में सफल हो गए| जिस संबंध में कोतबा चौकी प्रभारी चंद्रप्रकाश त्रिपाठी ने जानकारी देकर बताया कि आरोपी मुकेश पटेल व सेख महफ़ूज़ के कब्जे से आर.सी कफ सिरप 136 नग 100 ml की कॉरेक्स सिरप प्रतिबंधित नशीली दवाओं को जप्त कर धारा 21C ndps एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर उक्त आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही की जा रही है। उक्त मामले में 2 की गिरफ्तारी की गई है वहीँ 3 आरोपी फरारी काट रहे है पुलिस का दावा है की उक्त शेष आरोपी को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा।
0 comments:
Post a Comment