CGL BREAKING :: वन अमले की बड़ी कार्यवाही जंगली सूअर के मांस सहित चार आरोपी गिरफ्तार ...
Home / forest /
MAHASAMUNDRA /
police /
SARAYPALI
/ CGL BREAKING :: वन अमले की बड़ी कार्यवाही जंगली सूअर के मांस सहित चार आरोपी गिरफ्तार...
महासमुंद जिला के वन परीक्षेत्र सरायपाली अंतर्गत आज दिनांक 28.09.2020 को ग्राम बसंतपुर कटेल ( डुडुचुवां ) के पास कक्ष क्रमांक 353 में करीब सुबह 11:00 बजे ग्राम मौहाडिपा के पास अवैध रूप से जंगली
सूअर के मांस को मोटरसाइकिल से ला रहे उक्त चार लोगो पर वन अमले की निगाह पड़ते ही
बड़ी तेजफुर्ती के साथ वन अमलो की टीम ने उक्त चारो को अपनी गिरफ्त में लेकर उक्त
चारो अपराधियों के विरुद्ध वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम 1972 की धारा 9,50,51 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर उक्त आरोपी 1. टीकाराम आ० जगदीश बिझवार उम्र करीब 25 वर्ष निवासी ग्राम मौहाडिपा 2. नंदकुमार आ० वर्जित कंवर उम्र करीब 32 वर्ष निवासी ग्राम मौहाडिपा 3. टीकाराम आ० तेजराम उम्र करीब 30 वर्ष निवासी ग्राम डुडुचुवां 4. यादराम आ० सुखदेव उम्र करीब 32 वर्ष निवासी
ग्राम मौहाडिपा को जंगली सूअर का मांस एवं जबडा प्लास्टिक थैला में ले जाते हुए
मोटरसाइकिल हीरो एच.एफ. डीलक्स क्रमांक CG06 GJ 6563 के साथ जप्त किया गया जिसका पीआरओ क्रमांक 13384 /
23 दिनांक 28.09.2020 दर्ज किया जाकर प्रकरण की विवेचना की जा रही है
उक्त प्रकरण में सतीश कुमार पटेल (वनपाल बलौदा), श्री ललित कुमार पटेल (वनरक्षक), श्री ज्वाला प्रसाद पटेल(वनरक्षक),श्री प्रेम प्रकाश कुर्रे (वनरक्षक), श्री सुरेश साहू (वनरक्षक)
श्री सत्येंद्र श्रीवास्तव (वनरक्षक),की सराहनीय भूमिका रही उक्त कार्यवाही में श्री रामलाल व्यवहार वन क्षेत्रपाल
वन परीक्षेत्र अधिकारी सरायपाली के दिशानिर्देशन में किया गया
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
0 comments:
Post a Comment