बर्थडे पार्टी में महुआ दारू पीना पड़ा - बड़ा महँगा...2की मौत एक की हालत नाजुक पंहुचा अस्पताल
कोरबा
क्षेत्र का एक मामला सामने आया है जहां जन्म दिन के दावत में महुआ शराब को जमकर पीने
की वजह से , 2
लोगों की हो गई मौत, वही 1 व्यक्ति की हालत काफी नाजुक बताई जा रही है
उक्त व्यक्ति की नाजुक हालत को देखते हुए उसे जिला अस्पताल में उपचार
हेतु भर्ती करा दिया गया है.उक्त मामला बांगो थाना के गुरसिया ग्राम
का है. पुलिस उक्त मामले की बारीकी
से जाँच कर रही है मिली जानकारी के अनुसार उक्त क्षेत्र में महुआ शराब की बेख़ौफ़ धडल्ले से बिक्री की जा रही है. यह भी
बताया जा रहा है की उक्त क्षेत्र में इसके पूर्व में भी महुआ शराब के सेवन से मौत हो चुकी है|
0 comments:
Post a Comment