पुरानी दुश्मनी के चलते भड़के विवाद के कारण... गोली मार कर उतारा मौत के घाट
बिलासपुर। के तोरवा थाना क्षेत्र अंतर्गत लाल खदान का सनसनीखेज एक मामला सामने आया है जहां दिनांक 28/12/2020 की देर रात एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई उक्त मृतक व्यक्ति जो अपराधिक प्रवित्ति का था तथा उसकी हत्या पुरानी दुश्मनी की वजह से उसके एक दुश्मन द्वारा उसकी हत्या कर दी गई| उक्त मामले के संबंध में कोतवाली सीएसपी निमेश बरैय्या ने जानकारी देकर बताया की उक्त मृतक का नाम बिल्लू श्रीवास है। एवं उसकी हत्या करने वाले का नाम संजय पाण्डेय है बताया जा रहा है की उक्त मृतक बिल्लू श्रीवास जो अपने घर के बाहर खड़ा था उक्त दौरान , मोटरसायकल पर सवार संजय पाण्डेय अपने कुछ दोस्तों के साथ वहां आ धमका उक्त दोनों में पुरानी दुश्मनी की वजह से भारी बवाल उत्पन्न हो गया और देखते ही देखते उक्त बवाल इतना बढ़ गया कि संजय पाण्डेय ने अपने पास रखे पिस्टल से उक्त बिल्लू श्रीवास पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दिया उक्त घटना के बाद से आरोपी संजय पाण्डेय घटना स्थल से फरार हो गया। बिल्लू श्रीवास के छाती में गोली लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया उसे , तत्काल अपोलों हॉस्पिटल बिलासपुर में भर्ती कराया गया है। जहां उपचार के दौरान बिल्लू श्रीवास की मौत हो गयी उक्त मृतक जो अपराधिक प्रवित्ति का व्यक्ति था उस पर |हत्या के आलावा कई संगीन अपराध शहर के अलग- अलग थानों में दर्ज है तथा आरोपी संजय पाण्डेय के विरुद्ध भी हत्या एवं कई आपराधिक मामलो में उसका नाम भी शामिल है। कुछ दिनों पूर्व उक्त आरोपी संजय पाण्डेय जो सजा काट कर जेल से बाहर आाया था | और उक्त घटना के बाद से वह फरार हो गया है, जिसकी बड़ी तेजी से पुलिस पतासाजी कर रही है |
0 comments:
Post a Comment