Your Ad Here!

छात्र शुभम ने राज्य कला वर्ष 2020 में मारी बाजी... किया कोरिया जिला का नाम रोशन

 

छात्र शुभम ने राज्य कला वर्ष 2020 में मारी बाजी... किया कोरिया जिला का नाम रोशन



रायपुर के  केंद्रीय विद्यालय संगठन  मे आयोजित हुए  राज्य(रीजनल)कला उत्सव  वर्ष 2020 में मनेंद्रगढ़ निवासी केंद्रीय विद्यालय झगराखांड के छात्र शुभम गुप्ता ने तबला वादन में प्रथम स्थान प्राप्त कर  मनेन्द्रगढ़ नगर  एवं केंद्रीय विद्यालय झगराखांड का नाम रोशन किया है. केंद्रीय विद्यालय झगराखांड से शामिल हुए उक्त  छात्र शुभम द्वारा   रायपुर के मंच पर दिल्ली घराने का कायदा प्रस्तुत कर सर्वश्रेष्ठ तबला वादक का सम्मान प्राप्त करने की वजह से उसे  नेशनल में प्रस्तुति हेतु चयनित किया गया है .रायपुर संगठन के अंतर्गत 37वे  राष्ट्रीय स्तर पर 1100 केंद्रीय विद्यालयों के हजारों छात्रों के बीच उक्त  प्रतियोगिता रखी गई  थी छात्र शुभम जो .गायक एवं संगीतकार रमेश गुप्ता एवं गीता देवी के पुत्र शुभम् तबला गुरु श्री मुन्नालाल जी के शिष्य भी  हैं एवं पिता के साथ कई मंचों पर शुभम ने  तबला संगत  कर चुके हैं.हाल ही में छठ पर्व पर शुभम के तबला संगत में गायक रमेश गुप्ता का छठ गीत काफी चर्चित  भी हुआ था.शुभम की उक्त उपलब्धि पर केंद्रीय विद्यालय झगराखांड के प्राचार्य श्री वाई.के. सोलंकी,संगीत शिक्षक बी.रविंद्र कुमार व वनमाली सृजन केंद्र कोरिया के संयोजक बीरेंद्र श्रीवास्तव सहित अंचल के संगीत साधकों एवं प्रेमियों ने शुभम को गाड़ा-गाड़ा कोटि  -कोटि ढेरो  बधाई दी है छात्र .शुभम की उक्त  उपलब्धि ने युवा संगीत साधकों को नए क्षितिज तलाशने हेतु प्रेरित किया है |

  • प्रदीप कुशवाहा की खबर छत्तीसगढ़ लाइंस नयूज

Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment