शासकीय करण की मांग पर अड़े पंचायत सचिव जनपद मुख्यालय में दिनांक 26/12/2020 से काम बंद कलम बंद अनिश्चितकालीन हड़ताल पर
पंचायत सचिवों को शिक्षाकर्मियो के समान शासकीय करण किये जाने उक्त मांग को लेकर पंचायत सचिव संघ जनपद पंचायत मनेन्द्रगढ़ के सचिव दिलीप राय ने जानकारी देकर बताया की छत्तीसगढ़ प्रदेश के पंचायत सचिव जो 29 विभाग के 200 प्रकार के कार्य को जमीनी स्तर पर पूरी इमानदारी पूर्वक अपने कर्तव्यो का निर्वहन करते हुए राज्य शासन एवं केंद्र शासन के उक्त सेवावो को लोकतंत्र के अंतिम व्यक्ति तक पहुचने का कार्य करते है उक्त पंचायत सचिवो के साथ नियुक्त सभी कर्मचारी जैसे - शिक्षाकर्मी को शासन द्वारा शासकीय करण कर दिया गया है केवल पंचायत सचिव ही शासकीय करण से अछूते रह गये है जबकि पंचायत सचिवो को शासकीय करण करने हेतु प्रदेश के 65 सम्मानीय विधायक गणों द्वारा अनुशंषा पत्र शासन को प्रेषित भी किया जा चूका है इसके अतिरिक्त उक्त संबंध में प्रांतीय बैठक दिनांक 14/12/2020 के निर्णय अनुसार उक्त लंबित मांग पर सहानुभूतिपूर्वक विचार नही करने की स्तिथि में आज दिनांक 26/12/2020 से ब्लाक इकाई के समस्त पंचायत सचिव जनपद मुख्यालय में काम बंद - कलम बंद अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठ चुके है |
- यीशै दास छत्तीसगढ़ लाइंस न्यूज़ जिला ब्यूरो चीफ कोरिया की खबर
0 comments:
Post a Comment