छेरछेरा पर्व के विवाद में हत्या की घटना को दे अंजाम हुए थे फरार... 02 आरोपी हुए गिरफ्तार... पटना पुलिस की ताबड़तोड़ कार्यवाही
पटना थाना क्षेत्र का सनसनीखेज मामला
सामने आया हैं जहां थाना पटना में मृतक बलिराम पण्डो द्वारा अपने जीवनकाल के समय थाना
पटना में दिनांक 30.01.2021 को एफ.आई.आर दर्ज
कराया कि मंगल आ० रति पण्डो एवं अष्टमी आ० रन साय पण्डो द्वारा दिनांक 2901.2021 को दोपहर करीब 3:30 बजे उसकी लड़की
राजकुमारी पण्डो के छेरता मांगने अष्टमी के घर जाने पर उक्त अष्टमी और मंगल ने राजकुमारी
को बाप का धन खाने आई हो कहकर उससे विवाद करने लगे, उक्त दौरान मंगल पण्डो कि पत्नी ने उक्त राजकुमारी का बाल पकड़कर
खींच-तान करने लगी तब उक्त राजकुमारी द्वारा जान बचाने हेतु हल्ला करने पर
बीच-बचाव करने उक्त मृतक बलिराम पण्डो गया था की उक्त बात को लेकर मंगल तथा अष्टमी
दोनों उसे मां,बहन
की बुरी-बुरी गाली देकर जान से मारने की धमकी देते हुए उक्त बलिराम पण्डो को जमीन
में पटक कर उसे हाथ मुक्का- लात से सीना, पेट तथा उसके गुप्तांग
पर मारपीट किये हैं। उक्त मृतक बलिराम पण्डो की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 29/21 धारा 294,
506, 323, 34
ता.हि दर्ज कर उक्त प्रकरण को विवेचना में लिया गया के पश्चात् उक्त मृतक बलिराम पण्डो
ने रात्रि में अपनी पुत्री राजकुमारी को बताया की उक्त आरोपियों द्वारा की गई
मारपीट से उसके पेट, सीना, गुप्तांग में बहुत
दर्द हो रहा है। कि उक्त दौरान दिनांक 31.01.2021 की रात्रि करीब 2:00 बजे उक्त बलीराम पण्डो
की मौत हो गई, उक्त
सूचना पर तस्दीक हेतु मौका घटना स्थल ग्राम टेमरी में तस्दीक करने पर उक्त मृतक बलिराम
पण्डो का शव उसके सकूनत पर पाया गया, मौके पर ही उक्त मृतक
की पुत्री राजकुमारी द्वारा बिना नंबरी देहाती मर्ग इटीमेशन मृतक बलिराम की मौत
होने की दिए जाने पर बिना नंबरी देहाती मर्ग इंटीमेशन कायम कर उक्त प्रकरण को विवेचना
जांच पंचनामा कार्यवाही में लिया गया, एवं धारा 175 जा.फौ का समंस जारी कर सूचक, गवाहन, पंचान के उपस्थिति
में कथन लेकर उक्त घटनास्थल का निरीक्षण व्
शव
निरीक्षण, पांचो
की राय पर उक्त मृतक बलिराम पण्डो की मौत मंगल पण्डो एवं अष्टमी पण्डो द्वारा एक
राय होकर हाथ, मुक्का, लात से मारपीट कर हत्या
करने से होना प्रथम दृष्टया पाए जाने पर उक्त मृतक बलिराम पण्डो का पोस्टमार्टम
कराया जाकर शॉर्ट पी.एम. रिपोर्ट प्राप्त किया गया। जिस पर उक्त बलिराम पण्डो के हत्या
की पुष्टि होने पर उक्त मामले में धारा 302 ता.हि जोड़कर उक्त
आरोपीगण जो उक्त घटना को अंजाम देकर फरार हो गये थे उक्त आरोपियों को गिरफ्तार करने
पृथक-पृथक पुलिस की टीम तैयार कर उक्त आरोपियों की पतासाजी करते हुए उक्त आरोपी
अष्टमी पण्डो जो ग्राम- टेमरी में तथा मंगल पण्डो को ग्राम- करजी में मिले, तब उक्त आरोपियों को हिरासत में लेकर थाना पटना लाकर सख्ती से पूछताछ करने
पर उक्त दोनों आरोपियों ने अपना जुर्म करना स्वीकार कर लिए। के पश्चात् उक्त आरोपीगण
द्वारा धारा सदर का अपराध घटित करना सदर सबूत पाए जाने से बकायदा गिरफ्तार कर उक्त
गिरफ्तारी की सूचना उक्त आरोपीयो के परिजनों को दिया गया। उक्त संपूर्ण कार्यवाही
में थाना प्रभारी पटना संदीप सिंह, सा.उ.नि ओम प्रकाश
दुबे, सा.उ.नि
लवंग सिंह, सा.उ.नि कमलेश पाण्डेय, प्र.आर .रामकृपाल, अरुण बडेरिया, दानिश, आरक्षक अंबुज सिंह
की
सराहनीय भूमिका रही।
- यीशै दास जिला ब्यूरो चीफ कोरिया।
0 comments:
Post a Comment