स्थानीय राजनगर पटपर दफाई न्यू इंदिरा नगर में स्थित ग्राउंड पर धमाकेदार क्रिकेट मैच का आयोजन
स्थानीय राजनगर पटपर दफाई न्यू इंदिरा नगर में स्थित ग्राउंड पर धमाकेदार क्रिकेट मैच का आयोजन किया जा रहा है | जिसका शुभारंभ दिनांक 22 ,12 , 2020 से रोजाना लगातार विभिन्न टीमों के मध्य उक्त क्रिकेट मैच को खेलाया जा रहा है उक्त क्रिकेट मैच के अध्यक्ष प्रशांत मिश्रा के नेतृत्व में उक्त क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया है। जो
दिनांक 27,12,2020 को चौथा क्रिकेट मैच का खेल खेला गया जिसमें लोसरा (बिजूरी) एवं झीमर कालरी के टीमों के मध्य खेला गया तथा लौसरा (बिजूरी) के टीमों द्वारा 9 विकेट से झीमर कालरी को हराकर अपनी जीत दर्ज की साथ ही साथ उक्त क्रिकेट मैच का संचालन कर रहे प्रशांत मिश्रा के द्वारा जीती हुई उक्त टीम को मेडल देकर सम्मानित कर उनका हौसला बढ़ाया गया
विजेता टीम लौसरा (बिजूरी) मनीष , पंकज, अनिल, गोलू, महेंद्र, बाहुल , विपेंद्र, दाऊ, कुलदीप, राहुल |
यीशै दास छत्तीसगढ़ लाइंस न्यूज़ जिला ब्यूरो चीफ कोरिया की खबर
0 comments:
Post a Comment