Your Ad Here!

शासन की आँखों में धुल झोंख घटिया सामाग्रियो से करा रहे शौचालय निर्माण

 

 शासन की आँखों  में धुल झोंख  घटिया सामाग्रियो से करा रहे शौचालय निर्माण


कोरिया  जिला के जनपद  एरिया भरतपुर  अंतर्गत ग्राम- पंचायत च्यूल के अधीन  ग्राम पटासी में किया जा रहा  भ्रस्टाचार सामने आया है जहां  खुलेआम शौचालय निर्माण कार्य में भ्रस्टाचार किया जा रहा है। उक्त शौचालय निर्माण कार्य में  बहुत ही घटिया तरह के सामग्रियों का उपयोग किया जा रहा है उक्त  सामग्रिया   सही नहीं है जैसे- सीमेंट पत्थर हो चुके हैं इसके बावजुद  भी उक्त  सीमेंट को तोडवाकर शौचालय  निर्माण कार्य में उपयोग कराया जा रहा है। उक्त वजह से   कराये जा रहे घटिया   निर्माण कार्य हेतु  ग्रामीण सहमत नहीं है । ग्रामीणों द्वारा बताया जा रहा है कि जहां प्लीथ के लिए 60 सेंटीमीटर खुदाई होना चाहिए वहां 10 सेंटीमीटर खुदाई किया जा रहा है तथा सोख्ता  गड्ढा की लंबाई एवं चौड़ाई दोनों कम   है ।जिससे बारिश  के मौसम में उक्त  शौचालय के गिरने की संभावना  भी बनी हुई है। वही  हितग्राही द्वारा बताया जा रहा है कि उक्त  जगह में 900 ईटा लगना था वहां केवल  700 ईटों का ही उपयोग किया जा रहा है इस प्रकार से भ्रस्टाचार करते हुए शासन के राजस्व को चुना लगा रहे उक्त समबन्धितो के विरुद्ध  ग्रामीणों ने  द्वारा  समाचार के माध्यम से कार्यवाही की  मांग की गई है |

Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment