नशेड़ियों का स्वर्ग बना ईदगाहभाठा...नही
थम रहा नशे का कारोबार
राजधानी रायपुर शहर
के ईदगाहभाठा
क्षेत्र में चल रहा पुनः नशे का बड़ा कारोबार फिर से चालू हो गया है।जबकि पिछले दिनों निगम द्वारा उक्त अवैध बस्ती को उजाडऩे के बाद नशे का कारोबार पूरी
तरह से बंद हो
गया था। जो अब फिर से शुरू हो
गया है। जानकारी के बाद भी
सख्त कार्यवाही नहीं होनेकी वजह
से उक्त अवैध कारोबारियों के हौसले बुलंद हो गये
है। ढीले
-ढाले रवैये का नतीजा है कि उक्त अवैध धंधे के
कारोबारी बाज
नहीं आ रहे तथा उक्त गतिविधियों को बेखौफ चलाते
आ रहे है। गौर करने वाली बात है की उक्त ईदगाहभाठा
क्षेत्र
शहर के बीचों-
बीच बसा हुआ है तथा उक्त क्षेत्र में
गांजे का व्यापार काफी अरसे से कायम था। लेकिन कुछ दिनों
निगम द्वारा झुग्गी-बस्तियों को तोडऩे का फैसला लेकर उक्त अवैध
कारोबार को बंद करने की बड़ी मुहीम चलायी
गई थी के पश्चात्ईदगाहभाठा क्षेत्र में
गांजा बेचना बंद हो गया
था |लेकिन अब पुनः लाखेनगर चौक व आस-पास के मोहल्ले में खुलेआम मादक
प्रदार्थ गांजा
बेचा जा रहा है। इस प्रकार से बेख़ौफ़ छत्तीसगढ़
में नशे का कारोबार दिन प्रतिदिन फल-फूल
रहा है, नशे
की गर्त में
नयी जनरेशन समाते जा रहे है |राजधानी
रायपुर में शराब, गांजा, हेरोइन, चरस, अफीम की तस्करी का कारोबार भी खुलेआम चल रहा है, नशे के प्रेमियों को शहर
के अधिकांश लोग यहां से फोन पर कांटेक्ट कर माल की सप्लाई करते हैं। उक्त
अवैध कार्य को अंजाम देने उक्त तस्करों द्वारा महिलाओं और बच्चों कोलगा रखा है। देखा जाये तो आम तौर पर उक्त तस्कर कई बार पकडे
तो जाते हैं लेकिन बड़ी पिलपिली कानून व्यस्था की वजह से शायद उक्त
तस्करों के विरुद्ध पूरी तरह से कार्यवाही नहीं हो पाने के कारण
ही आज । उक्त क्षेत्र में नशेड़ीखुलेआम धुंआ उड़ाते नजर आते हैं।
0 comments:
Post a Comment