बोलेरो वाहन और मोटरसायकल के बीच आमने-सामने हुई जोरदार टक्कर से तीन युवक हुए घायल ...अस्पताल में हो रहा उपचार
गरियाबंद के बिन्द्रानवागढ़ में हुए सड़क दुर्घटना का मामला सामने आया है जहा
एक बोलेरो वाहन और एक मोटर सायकल के बीच
जोरदार टक्कर हो गई। बताया जा रहा है की उक्त सड़क
दुर्घटना में मोटर सायकल पर सवार नगर के
तीन लड़के जो गंभीर रूप से घायल हो गये हैं। मिली जानकारी के अनुसार उक्त नगर के तीन लड़के महेंद्र यादव पिता अनिल यादव
उम्र करीब 31वर्ष
, तुषार
राव पिता टी. रामचंद्र राव उम्र करीब 30 वर्ष
, रोहित
पिता चुन्नुराम उम्र करीब 32 वर्ष
तीनो निवासी गरियाबंद देवभोग से वापस आ रहे थे उक्त दौरान बिन्द्रानवागढ़ तथा जोबा
के बीच उक्त बोलेरो वाहन और मोटरसाइकिल के बीच आमने-
सामने जोरदार टक्कर हो गई उक्त दुर्घटना में घायल हुए उक्त तीनो लडको को
108
वाहन के माध्यम से उन्हें जिला अस्पताल भेजा गया , जहाँ पर प्राथमिक उपचार के पश्चात उक्त तीनो लडको की
गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें रायपुर कर
दिया गया ।
0 comments:
Post a Comment