Your Ad Here!

जिले में अब 1,880 मरीजो ने कोरोना से युद्ध जीत स्वस्थ हो घर लौटे... परिवारों में ख़ुशी की लहर

 



जिले में अब 1,880 मरीजो ने कोरोना से युद्ध जीत स्वस्थ हो घर लौटे... परिवारों में ख़ुशी की लहर  

प्रदेश के नारायणपुर। जिले में कोरोना संक्रमण से स्वस्थ होने वाले व्यक्तियों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी  हो रही  है। अब तक 1880 कोरोना संक्रमित मरीज जो  पूरी तरह से  ठीक  होकर अपने-अपने  घर को  लौट चुके हैं। उक्त जिले में 14 एक्टिव प्रकरण  हैं। जिनका उपचार  किया जा रहा है, तथा बिना लक्षण वाले लोगो को होम आइसोलेशन भी किया गया है। जिला चिक्तिसालय नारायणपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ओरछा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बेनूर, धौड़ाई, छोटेडांगर, धनोरा एवं मोबाईल मेडीकल टीम द्वारा उक्त  लोगो का  नमूना भी   लिया जा रहा है। कोरोना संक्रमण से निपटने  हेतु  चार प्रमुख स्तंभ आईडेंटिफिकेशन, आइसोलेशन, टेस्टिंग एवं ट्रीटमेंट पर जिला प्रशासन द्वारा विशेष ध्यान दिया जा रहा  है। वही  नये कोरोना संक्रमित मरीजों को शीघ्र कांटेक्ट ट्रेसिंग कर उन्हें संस्थागत क्वारेंटाइन  किये जा रहे  है। सर्दी, खांसी, बुखार जैसे लक्षण वाले   कोरोना संदिग्ध मरीजों की प्राथमिक स्टेज में  पहचान किया जा रहा  है  इसके अतिरिक्त  उन्हें आइसोलेट कर नियमानुसार टेस्टिंग व ट्रीटमेंट का कार्य गंभीरता से किया जा रहा है।
कोविड केयर सेंटर में किए गए बेहतर इंतजाम-कोरोना संक्रमित मरीजों के उपचार के लिए कोविड केयर सेंटर बनाया गया है  जहा प्रशासन द्वारा उक्त समस्त   कोविड-19 सेंटरों में समुचित व्यवस्थाएं की गई हैं।  तथा उक्त  मरीजों को  गुणवत्ता युक्त भोजन एवं दवाइयाँ देने, आयुष औषधियों का प्रतिदिन सुबह-शाम सेवन भी  कराया जा रहा है। कलेक्टर अभिजीत सिंह द्वारा  उक्त सभी कोविड -19 सेंटरों व  क्वारेंटाइन केंद्रों पर स्वास्थ्य व्यवस्थाओं की विशेष मानिटरिंग की जा रही है|

Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment