Your Ad Here!

जमीन विवाद के चलते ढाबा संचालक की हुई हत्या... आरोपी गिरफ्तार

 

जमीन विवाद के चलते ढाबा संचालक को उतारा मौत के घाट  ... आरोपी  गिरफ्तार

 राजधानी रायपुर के  अंतिम जगह पर स्थित  मंदिर हसौद का एक सनसनी खेज मामला सामने आया है जहां एक कारोबारी  की हत्या का राज खुलकर सामने आ  गया  पुलिस  द्वारा  उक्त हत्या के घटना की   गुत्थी सुलझाते हुए उक्त हत्यारे को आखिर  ढूंढ निकाला उक्त  आरोपी ने हत्या  करना स्वीकार कर लिया  तब उक्त आरोपी को  गिरफ्तार कर पुलिस आगे की कार्यवाही कर रही है | जानकारी के अनुसार. मंदिरहसौद थाना क्षेत्र के बाहनाकाड़ी ग्राम  सीआरपीएफ कैंप के करीब  एक छोटा सा ढाबा है.उक्त ढाबे का संचालक  मृतक  प्रभात चौधरी था. बताया जा रहा है कि  उक्त ढाबे  की भूमि के चलते  ही  उक्त  ढाबा संचालक प्रभात चौधरी तथा आरोपी शत्रुघ्न कोसले के बीच भारी  विवाद हुआ  था | एवं उक्त वजह से ही ढाबा संचालक प्रभात चौधरी की हत्या हुई |

Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment