भ्रष्टाचार की पोल खुलने के डर से जन सूचना अधिकारी के छुट रहे पसीने , फट रही आंख, पैरों तले खिसक रही जमीन... कुम्भकर्णी नींद में सो रहे सी.एम.ओ. अध्यक्ष
नगर पंचायत झग्रखांड
में उप अभियंता के पद पर पदस्थ विकास मिश्रा को जन सूचना अधिकारी नियुक्त कर दिया
गया है लेकिन उक्त विकास मिश्रा के द्वारा आरटीआई का जवाब न देकर उक्त प्रकरण को
दबाकर रखने में ये महोदय बड़ी महारथ हासिल कर चुके हैं हम आपको बता दें कि ये महोदय
नगर पंचायत खोंगापानी से स्थानान्तरण होकर नगर पंचायत झग्राखांड में पदस्थ हुए हैं ये भ्रष्टाचार को
दबाने मे बड़े माहिर खिलाड़ी है जो आरटीआई का जवाब न देकर प्रकरण को कई महीनो तक दबा रखते है ये महोदय जब खोंगापानी में पदस्थ थे वहां पर भी
भ्रष्टाचार की पोल खुलने की डर से आरटीआई
का जवाब न देकर उक्त आरटीआई कानून का
बेख़ौफ़ माखौल उड़ाया करते थे? तथा अब नगर
पंचायत झग्राखांड में पदस्थ होकर यहाँ भी आरटीआई का जवाब न देकर उक्त आरटीआई कानून का घोर उल्लंघन करते हुए मखौल
उड़ा रहे है? जिसका जीता जागता उदाहरण नगर
पंचायत झग्राखांड में एक ही जगह पर करीब 8-9 वर्षों से अजगर
की तरह कुंडली मार बैठे जितेंद्र बनर्जी के संबंध में आरटीआई के तहत दिनांक 21/07/2020 को जानकारी मांगे जाने पर उक्त
जानकारी न देकर 5 महीनों से उक्त प्रकरण को इन्होंने दबा रखा है इसके
अतिरिक्त स्वयं के भ्रष्टाचार की पोल खुलने की डर से ये महोदय
स्वयं के बारे में भी जानकारी देने से मुंह छिपा कतरा रहे हैं अगर ये महोदय विकास
मिश्रा बड़े निहायती ईमानदार है तो स्वयं
के बारे में जानकारी देने से क्यों मुंह छिपाते हुए फिर रहे है तथा आरटीआई कार्यकर्ताओ एवं मीडिया
प्रभारियो के कार्यालय पहुचते ही उनकी भनक पाते ही अक्सर विकास मिश्रा कार्यालय से नदारत हो
जाते है आरटीआई का जवाब देने में उक्त
विकास मिश्रा की आंखें क्यों फट रही है इनके पसीने क्यों छूट रहे हैं और अब तो इनके पैरों तले जमीन भी
खिसकती नजर आ रही है जो गली कूच, पानठेला ,चायदुकान,
सैलून जैसे सार्वजनिक जगहों पर चर्चा का विषय बनता जा रहा है कि आखिर किस गधे ने
विकास मिश्रा जैसे निकम्मे उप -अभियंता को जन सूचना अधिकारी बना दिया उक्त वजह से नगर पंचायत झग्राखांड में पदस्थ मुख्य
नगर पालिका अधिकारी और अध्यक्ष पर कई सवाल
भी उठाए जा रहे हैं की नगरपंचायत झग्राखांड की इतनी बदनामी होने के बावजूद भी उक्त मुख्य नगर पालिका अधिकारी और अध्यक्ष द्वारा उक्त जन सूचना अधिकारी विकास
मिश्रा के विरुद्ध कोई एक्शन न लेकर किस
वजह से चुप्पी साधे कुम्भकर्णी नींद में
सोते हुए नजर आ रहे हैं जो अब सुर्खियों में बने हुए हैं | कब होगी उक्त
जनसूचना अधिकारी के विरुद्ध कार्यवाही शायद अब मुख्य नगर पालिका अधिकारी और अध्यक्ष
की खुले नींद
- सिरिल दास प्रधान संपादक की कलम से छत्तीसगढ़ लायंस न्यूज़
0 comments:
Post a Comment