गंदे आदतों और हरकतों से तंग आ पिता ने पुत्र को उतारा मौत के घाट...पुलिस ने किया गिरफ्तार
शराबी पुत्र की आदतों व हरकतों से तंग आ कर एक मजबूर पिता ने रॉड से वार कर पुत्र की हत्या कर दी है। इस पूरे मामले में मिली जानकारी के अनुसार शनिवार प्रार्थी मोहन दास कुर्रे ने थाना झगराखांड में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसका बड़ा भाई रामलाल जो उससे करीब 100 मीटर की दूरी पर अपने लड़के सदानंद के साथ रहता है। करीब 8.30 बजे रात्रि में अपने लड़के द्वारा घर का सामान बेचने से आहत होकर लोहे के रॉड से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। जिसके बाद मौके पर ही मौत हो गई। आपको बता दें कि सदानंद शराब का आदी था, जिसके लिए वह घरेलू सामानों को औने-पौने दाम में किसी के पास बेचने लगा था। जिस पर रामलाल अपने बेटे सदानंद की हमेशा पिटाई करता था। उस दिन भी सदानंद शराब के नशे में घर लौटा था जिसके बाद पिता रामलाल अपना आपा खो बैठा और पुत्र की लोहे के राड़ से हत्या कर दी। मामले में आरोपी के खिलाफ धारा 302 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में ले लिया गया है। वहीं पूरे में मामले में आरोपी को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।
Home / jhagrakhand /
mahendergarh /
murder /
police
/ गंदे आदतों और हरकतों से तंग आ पिता ने पुत्र को उतारा मौत के घाट...पुलिस ने किया गिरफ्तार ||chhattisgarh lions||
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
0 comments:
Post a Comment