Your Ad Here!

छत्तीसगढ़ के निर्माता पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटलबिहारी बाजपई जी की 96वी जयंती मनाई गई एवं फल, मास्क किये वितरण

 

 

 छत्तीसगढ़ के निर्माता पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटलबिहारी बाजपई जी की 96वी जयंती मनाई गई एवं फल, मास्क किये वितरण

 

भारतीय जनतापार्टी मनेन्द्रगढ़ मण्डल की ओर से देश के पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की आज 96वीं जयंती मनाई गई  वहीं  पूर्व प्रधानमंत्री द्वारा अपने  दूरदर्शी नेतृत्व में उन्होंने देश को विकास की अभूतपूर्व ऊंचाइयों पर पहुंचाया तथा आज छत्तीसगढ़ की पहचान दिलाने वाले अटलबिहारी बाजपेयी जी के कार्यो की कंठ मुक्त से सराहना की गई । जिसके अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनेन्द्रगढ़ में  कार्यकर्ताओ द्वारा पीड़ित  मरीजो को फल एवम मास्क  वितरण कर उक्त मरीजो के स्वस्थ्य लाभ की कामना की गई उक्त  अवसर पर राहुल सिंग, अनुपमा निशि, धर्मेन्द्र पटवा, जे. के. सिंग, संजय गुप्ता, श्रीमती अलका गांधी,श्रीमती प्रतिमा पटवा, विवेक अग्रवाल,दिलीप नायर, संजय पाण्डेय  किशन दास, जे. पी. बुनकर, जोशफ जार्ज, प्रमोद बंसल, आशीष मजूमदार, ललन शुक्ला, सतीश बडेरा, सुरेंद्र सिंदवानी, दीपक गुप्ता, दिनेश गुप्ता, तेजा सिंग, रामधुन जायसवाल, अंकुर जैन, जसवंत सिंह, ईकबाल सिंग, पवन श्रीवास्तव, मेहरबान श्रीवास्तव, अखिलेश मिश्रा, इसादास, रज्जी खनूजा, इरशाद अंसारी, रमेश गुप्ता, संजय सिंदवानी आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे|


Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment