फिल्म स्टार के विरुद्ध FIR दर्ज...पत्नी से जबरदस्ती अप्राकृतिक तरीके से शारीरिक संबंध बनाने का लगा आरोप
राजधानी रायपुर का एक अनोखा मामला प्रकाश में
आया है जहां एक फिल्म स्टार संजय बत्रा के विरुद्ध कबीर नगर थाने में एफआईआर
दर्ज कराया गया है. उक्त प्रकरण इस प्रकार है की उक्त फिल्म स्टार संजय
बत्रा की पत्नी ने जबरदस्ती उसके साथ अप्राकृतिक तरीके से शारीरिक संबंध
बनाने का आरोप लगाते हुए अपराध दर्ज कराया गया है.उक्त फिल्म स्टार संजय बत्रा जो रायपुर के रहने वाले है तथा वह एक
प्रसिद्ध बालिका वधु, टीवी
सीरियल, वेब
सीरीज एवं कई हिंदी धारावाहिक के साथ छत्तीसगढ़ी फिल्मों में भी काम कर चुके है.उक्त मामले के संबंध में कबीर नगर पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार
उक्त स्टार संजय बत्रा की पीड़िता पत्नी ने
अपनी शिकायत में खुलासा करते हुए बताया कि संजय बत्रा और उसका विवाह 16 /07/ 2019 को आर्य समाज में संपन्न हुआ था तथा विवाह के बाद उक्त दोनों मुंबई में रहने लगे. उक्त दौरान पति संजय बत्रा द्वारा अपनी पत्नी से गाली गलौच कर मारपीट करते हुए उसके साथ अप्राकृतिक तरीके से शारीरिक संबंध बनाया. गया इसके अतिरिक्त रायपुर में स्थित निवास
में भी उसने जबरदस्ती अप्राकृतिक तरीके से शारीरिक संबंध बनाया. उक्त पीड़िता की शिकायत को गंभीरता पूर्वक लेते हुए
कबीर नगर पुलिस द्वारा उक्त मामले में धारा 294, 323, 506 और 377
के तहत
अपराध पंजीबध कर लिया गया है.उक्त
मामले में पुलिस स्टार संजय बत्रा की तलाश
कर रही है |
0 comments:
Post a Comment