अंबिकापुर के गांधीनगर थाना क्षेत्र का मामला जहां आहाता निर्माण का विवाद खूनी रूप में बदल गया.वही तीन महिलाओं ने एक महिला से मारपीट करने .के बाद उक्त महिला के ऊपर घासलेट डालकर उसे जिंदा जलाने की कोशिश की.गई उक्त वजह से उक्त महिला बुरी तरह से जल गई .जिसे गंभीर अवस्था में उपचार हेतु अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है उक्त मामले के संबंध में . पुलिस ने जानकारी देकर बताया कि उक्त आहत महिला का नाम संजीता विश्वास है जो भगवानपुर खुर्द की निवासी है उसका भूमि संबंधी विवाद चल रहा था, तथा उक्त संजीता विश्वास जब पेशी अटेंड कर वापस आई तो देखा की उक्त तीनो महिलाओं द्वारा उसके आहाते को गिराया जा रहा था, तब उक्त संजीता विश्वास ने विरोध किया तो उक्त तीनो महिलाये मिलकर संजीता विश्वास को मारते पीटते हुए उसके उपर घासलेट डालकर उसे जिन्दा जलाने की कोशिश की गई.उक्त वजह से संजीता विश्वास बुरी तरह से जल गई, उक्त मामले में पुलिस द्वारा उक्त आरोपी महिलाओं के विरुद्ध धारा 294 323 506 307 के तहत कार्यवाही करते हुए उक्त तीनो आरोपी महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया गया है |
Home / AMBIKAPUR /
police
/ तीन दबंग महिलाओं ने एक महिला की बड़ी बेरहमी से पिटाई कर उसे जिन्दा जलाने की गई कोशिश ...तीन आरोपी महिलाए हुई गिरफ्तार
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
0 comments:
Post a Comment