रायपुर जिला के खरोरा थाना क्षेत्र का सनसनीखेज मामला जहां चाकूबाजी की वारदात की घटना सामने आई है. मिली जानकारी के अनुसार ग्राम बेलदार सिवनी में बाबा गुरु घासीदास जयंती समारोह का कार्यक्रम चल रहा था.उक्त दौरान प्राथमिक शाला के पीछे चार दोस्त एक साथ बैठकर दारू पी रहे थे, और उसी समय किसी बात को लेकर उनके बीच आपस में बड़ा बवाल हो गया जिसे देख. पास में खड़े उनके दोस्त ईसलाईल कुरैशी पिता असुरदीन कुरैशी उम्र करीब 24 वर्ष द्वारा अपने दोस्तों को विवाद करते देख उन्हें छुड़ाने की कोशिश किया, तो आवेश में आकर पुष्कर राजपूत पिता मोहन राजपूत ने अपने पास रखे चाकू से ईसलाईल कुरैशी के पेट मे प्राण घातक वार कर दिया ।उक्त वजह से ईसलाईल कुरैशी गंभीर रूप से घायल हो गया. उसकी नाजुक हालत को देखते हुए उसे 108 पुलिस वाहन के माध्यम से सामुदायिक खरोरा लाया गया जहां उक्त ईसलाईल कुरैशी की दर्दनाक मौत हो गई. खरोरा पुलिस द्वारा उक्त आरोपी की पतासाजी की जा रही है |
Home / police /
raipur
/ शराब का सेवन करते समय चार दोस्तों में मचा बवाल... बीच बचाव करने गये दोस्त को चाकू मार कर उतारा मौत के घाट आरोपी हुआ फरार पुलिस कर रही तलाश
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
0 comments:
Post a Comment