सरपंच की हत्या कराने 8 लाख रुपियो की सुपारी देने वाले ...2आरोपी गिरफ्तार गए जेल
बेमेतरा
जिले में सुपारी देकर हत्या कराने का एक
मामला सामने आया है । जहां सरपंच को जान से मारने की सुपारी वही के उपसरपंच
तथा पूर्व सरपंच के पुत्र द्वारा दिया था
उक्त पूरा प्रकरण साजा थाना क्षेत्र के
ग्राम सूरजपुरा का है, वहा
पदस्त सरपंच बलराम पटेल ने 20 अक्टूबर
2020
को साजा
थाने में लिखित शिकायत किया था कि वह
ग्राम पंचायत सूरजपुरा में सरपंच निर्वाचित किया गया है । साथ ही वह भाजपा में
बिरला मंडल का अध्यक्ष भी है।उक्त ग्राम पंचायत सुरजपुरा के सभी लोंग उनकी प्रतिष्ठा से जलन और दुश्मनी रखते
हैं।उक्त सरपंच ने अपनी लिखित शिकायत में
यह भी कथन कर बताया कि गांव के ही उपसरपंच
राकेश पटेल तथा पूर्व सरपंच के पुत्र सोनू वर्मा ने उनको जान से मारने हेतु सुपारी दिया है और उसके लिए , उन्होंने
पास के ही ग्राम डोंगीतराई के नीलेश राजपूत के पास बकायदा उनकी हत्या करने वाले को
8 लाख
रुपये देने की बात कहा है । उक्त
सरपंच बलराम पटेल द्वारा किये गये शिकायत
पर 2 महीने
पश्चात पुलिस
ने उक्त प्रकरण को संज्ञान लेते हुए आरोपी उप सरपंच एवं पूर्व सरपंच
के पुत्र को गिरफ्तार कर धारा 151 के
तहत कार्यवाही करते हुए उक्त दोनों आरोपियों
को जेल दाखिल करवा दिया गया है।
0 comments:
Post a Comment