10वी. पास युवती को लेखपाल की नौकरी दिलाने का झांसा दे ठगे 1 लाख 25000 रुपये... FIR दर्ज शातिर महिला फरार
बिलासपुर जिले का एक मामला जहां एक बेरोजगार युवती
को सरकारी नौकरी दिलाने का बड़ा झांसा देकर एक शातिर महिला द्वारा उक्त बेरोजगार
पीड़ित युवती से 1 लाख 25000 रुपये ठगी कर लिए जाने का मामला सामने आया है | उक्त आरोपी शातिर
महिला ने 10वीं पास
उक्त बेरोजगार युवती को लेखपाल की नौकरी दिलवाने का बड़ा झांसा दी थी | तथा उक्त
लेखपाल की नौकरी हेतु साक्षरता (इंटरव्यू) भी दिलाने की बात कहकर रायपुर
कलेक्ट्रेट में बुलाया। फिर दो किश्तो मे उक्त बेरोजगार युवती से रुपए ले लिए गये
| इस प्रकार अपने को ठगे जाने का अहसास होते ही उक्त युवती द्वारा पुलिस अधीक्षक से शिकायत करने के पश्चात् तोरवा
थाना बिलासपुर में FIR दर्ज करायी गई है। जानकारी के अनुसार , सीपत के करमा निवासी दूजराम कंवर जो
10वीं कक्षा तक ही पढ़ाई की है। तथा
उक्त युवती वर्ष 2019 में रायपुर के अनुपम नगर/शंकर नगर निवासी सुरेखा वर्मा के
संपर्क में आई। एवं उक्त युवती का आरोप यह है उक्त कि सुरेखा वर्मा ने दूजराम कवंर
को झांसा देकर बोली कि अगर वह नौकरी करना
चाहती है तो वह बिलासपुर में उसे लेखपाल के पद पर नौकरी लगवा सकती है। उसे लिए 1 लाख 25000 रुपये देने होंगे। उक्त राशि को वह किश्त में भी दे सकती है। इस प्रकार की चिकनी-चुपड़ी बातों के जाल में फंसकर उक्त पीड़ित युवती
दूजराम कंवर अप्रैल 2019 को बिलासपुर के बुधवारी बाजार पहुंची और एक लाख
रुपए सुरेखा वर्मा को दे दी । तथा कुछ दिन पश्चात् उक्त शातिर महिला सुरेखा वर्मा ने
कॉल किया और रायपुर कलेक्ट्रेट में
साक्षरता (इंटरव्यू) देने की बात कहकर उक्त युवती दूजराम कंवर को बुलायी । तथा
कलेक्ट्रेट में पहुचने पर उक्त शातिर महिला सुरेखा वर्मा ने 25 हजार रुपए उससे और लेकर उसे नौकरी
के लिए बाद में कॉल करने की बात कही लेकिन उसके बाद कोई कॉल नहीं आया। जब उक्त
पीड़ित युवती दूजराम कंवर ने उक्त शातिर
महिला सुरेखा वर्मा से संपर्क कि तो उसका नंबर बंद था। तब अपने को
ठगे जाने का अहसास होने पर उक्त पीड़ित युवती दूजराम कंवर ने पुलिस अधीक्षक से
शिकायत की तो उक्त प्रकरण की विवेचना हेतु उक्त प्रकरण को तोरवा थाना बिलासपुर को
सौंप दिया गया था । करीब 10दिवस
पश्चात् उक्त तोरवा थाने में उक्त प्रकरण की विवेचना शुरू की गई तो विवेचना के
दौरान पता चला कि उक्त ठगी की घटना सही पाई गई । वास्तव में उक्त बेरोजगार युवती
को नौकरी का झांसा देकर ठगी की गई है। के पश्चात् तोरवा थाना बिलासपुर द्वारा उक्त
आरोपी शातिर ठग महिला सुरेखा वर्मा की बड़ी
तेजी से पतासाजी करते हुए उक्त प्रकरण के संबंध में रायपुर पुलिस से भी संपर्क की
जा रही है। इस प्रकार से बेरोजगारों को नौकरी का झांसा देकर ठगी किये जाने के कई
मामले आ चुके है इसके बावजूद आज भी कुछ बेरोजगार
युवक-युवतियों की आंखे नही खुल रही,जो ऐसे शातिरो के झांसे में आ उनकी चिकनी
-चुपड़ी मसालेदार ,चटपटी मक्खन लगी बातो के लपेटे में आकर अपने घर की जमापूंजी
गवांते जा रहे और बाद में उक्त मामला पुलिस के सरदर्द बन जाता है | इसलिए समय रहते
ऐसे लोगों से सावधान रहे,जो आपको नौकरी दिलाने का झांसा देकर आपको ठग लेते है |
0 comments:
Post a Comment