नशीले मादक प्रदार्थ कारोबारी हुआ गिरफ्तार...पुलिस की ताबड़तोड़ कार्यवाही,अन्य कारोबारियों में मचा हडकंप
पुलिस अधीक्षक कोरिया चंद्र मोहन सिंह द्वारा अवैध नशीले मादक प्रदार्थ गांजा पर प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किये जाने पर नगर पुलिस अधीक्षक चिरमिरी पी .पी.सिंह के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी चिरमिरी के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित कर उक्त अवैध कार्यो पर अंकुश लगाने हेतु सूचना तंत्र को प्रभावी कर लगातार अवैध नशीले प्रदार्थ शराब, गांजा आदि के विरुद्ध ताबड़तोड़ कार्यवाही की जा रही की दिनांक 13 /1/2021 को मुखबिर द्वारा सूचना मिली की अजय कुमार उर्फ सोनू निवासी ईटा भट्ठा दफाई हल्दीबाड़ी जो नशीली दवाई विक्रय करता है और अपने साथ नशीली दवाईयां लेकर बिक्री करने हेतु बगनचा दफाई सड़क पर ग्राहक की तलाश में घूम रहा है उक्त खबर पाते ही बड़ी तेज फुर्ती के साथ उक्त बगनचा दफाई तिराहा हल्दीबाड़ी में उक्त आरोपी अजय कुमार अपने हाथ में एक पॉलिथीन में कुछ रखें दिखा तो बड़ी सतर्कता से उसे घेराबंदी कर पकड़ा लिया गया तथा उक्त आरोपी अजय कुमार के पास से नशीली प्रतिबंधित दवाईयां स्पोजमा, प्रॉक्सीवन कुल 8, पत्ता 192 नग कैप्सूल ,अल्पा जोलम टेबलेट 8 पत्ता कुल 80 नग टेबलेट ,एविल इंजेक्शन 10M.L का 5 नग शीशी सील बंद रेक्सो जेसिस इंजेक्शन 2ml का 5 नग एम्पुल कुल कीमत करीब 2000 रुपये को बरामद कर जप्त कर । उक्त आरोपी अजय कुमार से पूछताछ करने पर उक्त आरोपी ने बताया कि उक्त नशीली दवाईयों को बड़े ऊंची कीमत में अख्खड़ नशेड़ीयो को बिक्री करता है तथा करीब 8 से 10, हजार रुपए में बिक्री हो जाता है | उक्त मौके पर उपस्थित औषधि निरीक्षक आलोक द्वारा बताया गया कि उक्त दवाईयां और इंजेक्शन जो मानव प्रभावी औषधि के अंतर्गत आता है जिनका बिना चिकित्सीय परामर्श के सेवन से मानव के स्वास्थ्य पर विपरीत प्रभाव पड़ सकता है | उक्त आरोपी अजय कुमार पिता स्व. पंचम लाल उम्र करीब 32 वर्ष निवासी ईटा भट्ठा दफाई हल्दीबाड़ी चिरमिरी को धारा 22(बी) एन.डी.पी.एस. एक्ट के अंतर्गत गिरफ्तार कर मा० विशेष न्यायालय बैकुंठपुर में न्यायिक रिमांड पर पेश कर उक्त आरोपी को जेल भेजवा दिया गया।उक्त संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी चिरमिरी निरीक्षक अश्वनी सिंह, उप निरीक्षक सुनील सिंह, सहायक उप निरीक्षक जीवन दीपक मिंज, आरक्षक भानु प्रताप सिंह , अभिषेक द्विवेदी, दिनेश उइके, की सराहनीय भूमिका रही। इस प्रकार की ताबड़तोड़ कार्यवाही से अन्य अवैध कार्यो में संलिप्त लोगो में हडकंप मचा हुआ है |
- यीशै दास छत्तीसगढ़ लाइंस न्यूज़ जिला ब्यूरो चीफ कोरिया की खबर
0 comments:
Post a Comment