युवती को शादी का झांसा दे डेढ़ वर्षों तक किया बलात्कार...गर्भपात करा आरोपी फरार,पुलिस कर रही तलाश
रायपुर
शहर का एक मामला जहां शादी का झांसा देकर
एक युवती से बलात्कार करने का प्रकरण सामने आया है | उक्त प्रकरण खमतराई थाना
क्षेत्र का है | उक्त संबंध में पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार रायपुर शहर में
रहने के दौरान उक्त युवती का उक्त लड़के शिवम वर्मा से जान पहचान हुआ था | के
पश्चात् उक्त युवक ने उक्त युवती को शादी का झांसा दे उसे विश्वास में लेकर उक्त
युवती के घर में ही रहकर डेढ़ वर्षों तक लगातार बलात्कार करता रहा | जब उक्त युवती
का गर्भ ठहर गया तो उक्त आरोपी शिवम् वर्मा द्वारा गर्भपात करा दिया गया | उक्त
वजह से तंग आकर उक्त युवती द्वारा की गई शिकायत के पश्चात् पुलिस द्वारा उक्त
आरोपी शिवम् वर्मा के विरुद्ध बलात्कार का प्रकरण दर्ज किया गया है | उक्त शिकायत
की खबर लगते ही उक्त आरोपी शिवम् वर्मा वहा से फरार हो गया | जो राजनांदगांव का निवासी है
|उक्त आरोपी की पुलिस बड़ी सरगर्मी से
पतासाजी कर रही है |
0 comments:
Post a Comment