Your Ad Here!

कोरोना का पहला टीका अंबेडकर हॉस्पिटल के 30 वर्षीय वार्डबॉय को लगेगा...प्रदेश में ख़ुशी की लहर

 कोरोना का पहला टीका अंबेडकर हॉस्पिटल के 30 वर्षीय वार्डबॉय को लगेगा...प्रदेश में ख़ुशी की लहर 

पूरी दुनिया को अपनी चपेट में लेने वाले कोरोना वायरस (Coronavirus) के बीच देशवासियों को जिस शुभ दिन का इंतजार था वो घड़ी आने में बस कुछ घंटे ही बाकि रह गये हैं |जब पूरे देश में कोविड-19 (COVID-19) का टीका लगाया जाएगा | सीरम इंस्टीट्यूट का कोरोना वैक्सीन कोविशिल्ड जो उक्त समस्त राज्यों में भेजा जा चुका है | और दिनांक 16/01/2021 से वैक्सीनेशन शुरू होगा | इसके अलावा छत्तीसगढ़ प्रदेश में भी उक्त टीकाकरण को लेकर पूरी तैयारिया की जा चुकी हैं | वही प्रथम चरण में स्वास्थ्यकर्मियों को टीका लगाया जाएगा | उक्त कोरोना का पहला टीका अंबेडकर हॉस्पिटल रायपुर के 30 वर्षीय उक्त वार्डबॉय रामप्रसाद को लगाया जाएगा. यही नहीं, डॉ. राजेंद्र परगनिहा, सिविल सर्जन डॉ. पी.के. गुप्ता व एम्स डायरेक्टर डॉ. नितिन एम नागरकर का नाम भी उक्त वैक्सीनेशन की सूची में प्रथम है |

Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment