Your Ad Here!

युवती की लाश एनीकट के समीप पानी के तेज बहाव में फंसी मिलने पर...क्षेत्र में मचा हडकंप,पुलिस कर रही जाँच

 युवती की लाश एनीकट के समीप पानी के तेज बहाव में फंसी मिलने पर...क्षेत्र में मचा हडकंप,पुलिस कर रही जाँच  

मुंगेली जिला का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है |जहां लोरमी थाना अंतर्गत मनियारी नदी के इर्द-गिर्द प्रातः के समय आज बड़ा हडकंप मच गया |जब एक 24 वर्षीय युवती का शव एनीकट के पास पानी के तेज बहाव में फंसा मिला |जिसे देख  वहां घूम रहे लोगों द्वारा तत्काल उक्त सूचना  लोरमी थाना पुलिस को दी गई |के पश्चात् उक्त सूचना पाते ही बिना देरी किये पुलिस मौके पर पहुचकर उक्त युवती के शव को पानी से बाहर निकलवाकर पोस्ट मार्टम हेतु भेज दिया गया |उक्त मृतिका युवती की पहचान अंकिता पिता अशोक उपाध्याय के रूप में की गई है | जो एक रात करीब 2 बजे अपने घर से बिना किसी को कुछ  बताए ही निकल गई थी |उक्त युवती के परिजनों द्वारा शनिवार को लोरमी थाने  में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी | उक्त पूरे मामले के संबंध में लोरमी थाना प्रभारी ने कहा कि प्रथम दृष्टया में उक्त मामला जो आत्महत्या का प्रतीत होता है

Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment