Your Ad Here!

प्यासे श्रद्धालुओं को नेता प्रतिपक्ष एवं सहयोगियों ने पानी पिला कमाई पुण्य ... चारों तरफ हो रही तारीफ

प्यासे श्रद्धालुओं को नेता प्रतिपक्ष एवं सहयोगियों ने पानी पिला कमाई पुण्य ... चारों तरफ हो रही तारीफ 

नगर पंचायत खोंगापानी नेताप्रतिपक्ष व वार्ड क्र.04 के पार्षद जगदीश मधुकर द्वारा लगातार 6 वर्षो से वार्ड क्रमांक 04 अंतर्गत पालकीमाड़ा तपोभूमि में मकर संक्रांति मेले के अवसर पर आने-जाने वाले श्रद्धालुओं को पानी पिलाया जाता हैं। नेताप्रतिपक्ष जगदीश मधुकर का कहना है कि हजारो की संख्या में श्राद्धलु मकर संक्रांति मेले के अवसर पर इस पालकीमाड़ा में दर्शन करने आते है |लेकिन उक्त  पालकीमाड़ा तपोभूमि में पानी की व्यवस्था न होने के कारण से  उक्त श्रद्धालु प्यासे ही रह जाते हैं। उक्त वजह से वर्ष भी हजारो श्रद्धालुओं  को पानी का पाऊच वितरण कर पानी पिलाया गया, नेताप्रतिपक्ष के साथ उसके सहयोगी भी प्रति  वर्ष उक्त पुण्यकार्य में सहयोग प्रदान करते है |जिसमें फ़िरोज़ सिद्दीकी,अजय कैवर्त्य,अमन केंवट, किरण कुमार,अरविन्द सिंह, नागेंद्र दुबे, नीतीश पासवान, आदित्य नैवैत, डेविड, प्रकाश साहू, चेतन एवं नेताप्रतिपक्ष की बेटियां  मान्या मधुकर, त्रिशा मधुकर भी उपस्थित रहे है।



Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment