अवैध शराब सहित सीआरपीएफ का जवान सहित 2 आरोपी गिरफ्तार...पहली बार आबकारी विभाग ने किया चमत्कार
बिलासपुर
जिले में पहली बार आबकारी पुलिस द्वारा
ताबड़तोड़ कार्यवाही करते हुए अवैध शराब का जखीरा पकड़ा है |जानकारी के अनुसार आईजी
कार्यालय में पदस्थ सीआरपीएफ के जवान
को भारी मात्रा में अवैध शराब साथ आबकारी पुलिस ने
पकड़ा है |इसके अतिरिक्त उक्त जिला
आबकारी पुलिस द्वारा मस्तूरी के पचपेड़ी में
उक्त शराब
पकड़ा है |तथा
पकड़ी गई उक्त शराब में ब्लू लेबल जैसी महंगी शराब भी शामिल है |जिसकी कीमत करीब 35 हजार रुपये
बताई जा रही है | इस प्रकार अलग-अलग
क्षेत्र
से जब्त शराब की कुल कीमत 9 लाख
रुपए आंकी गई है | उक्त मामले के संबंध में आबकारी
आयुक्त नीता नोतिन ठाकुर ने जानकारी देकर बताया कि मुखबिर द्वारा
मिली सूचना के आधार
पर छापामार कार्यवाही के तहत उक्त तीन आरोपियों को गिरफ्तार
किया गया है |जिसमें
एक सीआरपीएफ का जवान भी है | जो सीआरपीएफ के आईजी के कार्यालय
में पदस्त है | उक्त जवान गणेश जैन जो सेंट्रो
कार से शराब की तस्करी कर रहा था |उक्त आरोपी सीआरपीएफ जवान
होने का धौंस बताकर उक्त शराब
की तस्करी करता था |तथा दूसरा आरोपी अमित यादव जो राजस्थान
का रहने वाला है | तीसरा आरोपी
मुकेश खन्ना जो स्थानीय शराब माफिया से जुड़ा है|उक्त
तीनों आरोपियों को बिलासपुर आबकारी पुलिस ने
रंगे हाथो शराब की
डिलवरी देते हुए गिरफ्तार किया है |इसके साथ ही मध्यप्रदेश की
शराब सहित पचपेड़ी से एक महिला को भी आबकारी पुलिस ने
पकड़ा है |
0 comments:
Post a Comment